दर्दनाकः उत्तराखंड में ट्रेकिंग के दौरान आरजी कर के मेडिकल छात्र की मौत

कोलकाताः दुखद घटना! उत्तराखंड के ब्रह्मताल में दोस्तों के साथ ट्रेकिंग के दौरान भावी डॉक्टर की मौत हो गई। मृतक का नाम सायन मंडल है। वह आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का चतुर्थ वर्ष का छात्र था। वह उत्तर 24 परगना के हाबरा का निवासी था। सायन की मौत की खबर सुनकर उनका परिवार फूट-फूट कर रो पड़ा। उनका पार्थिव शरीर आज उनके घर लाया जा रहा है।
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, सायन मेडिकल छात्र होने के बावजूद ट्रेकिंग करना पसंद करते थे। गत 12 जनवरी को सायन 4 दोस्तों के साथ उत्तराखंड गया था। सबसे पहले वह हरिद्वार पहुंचे और वहां कई दर्शनीय स्थलों का भ्रमण किया। बाद में ऋषिकेश से ब्रह्मताल तक ट्रेकिंग की। करीब 12,000 फीट की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद सायन को सांस लेने में तकलीफ महसूस हुई। नीचे उतरते समय उन्हें तेज सांस की तकलीफ हो रही थी। बाद में वह बेहोश होकर गिर पड़ा।
आनन-फानन में जब उसे स्थानीय सरकारी अस्पताल ले जाया गया तो वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ज्ञात है कि साथ में ट्रेकिंग करने गए उसके तीन दोस्त भी कोलकाता के लिए रवाना हो चुके हैं। पता चला है कि वे रविवार को सायन का शव लेकर लौटेंगे। परिवार के एक सदस्य ने बताया कि सायन से आखिरी बार बुधवार को बात हुई थी। उसके बाद उनसे संपर्क नहीं हो सका।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

श्रीरामपुर : कल्याण ने कंचन को गाड़ी से उतारा

श्रीरामपुर : पश्चिम बंगाल की श्रीरामपुर लोकसभा सीट पर पांचवें चरण में 25 मई को वोटिंग होनी है। उससे पहले उम्मीदवार प्रचार अभियान में जुटे आगे पढ़ें »

ऊपर