
सरसुना इलाके की घटना
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : मालिक के भरोसा का फायदा उठाकर उसके घर की आलमारी से 5.62 लाख रुपये चुराने के आरोप में पुलिस ने घर के ड्राइवर को गिरफ्तार किया है । घटना सरसुना थानांतर्गत सरसुना मेन रोड की है। अभियुक्त का नाम सुशांत मंडल (33) है। वह सरसुना के सोनामुखी दासपाड़ा का रहनेवाला है। उसके पास से चोरी हुए पूरे रुपये बरामद कर लिए गए हैं। सोमवार को अभियुक्त को अदालत में पेश करने पर उसे जेल हिरासत में भेज दिया गया।