
भाटपाड़ा : भाटपाड़ा थाने की पुलिस ने सोमवार को स्थानीय लोगों से खबर पाकर नारायणपुर बालिशखाल इलाके में आम के पेड़ पर फंदे से झूलते अवस्था में एक व्यक्ति का शव बरामद किया। मृतक की पहचान शंभू नाथ (52) के रूप में की गयी। वह फिंगापाड़ा का रहने वाला था। शंभू की जेब से पुलिस ने एक नोट भी बरामद किया है। इस नोट में रोहित गौड़ नाम के एक व्यक्ति का उल्लेख किया गया है।