शराब पीने के दौरान बेटा कर रहा था परेशान , ‌इसलिए मार डाला !

Fallback Image

 
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : आनंदपुर में बच्चे की रहस्यमय परिस्थिति में मौत के मामले में पुलिस ने उसके पिता को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम बिजय बोराल है। पुलिस ने उसे तिलजला इलाके से पकड़ा है। अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान पुलिस के समक्ष हत्या की बात स्वीकार की है। अलीपुर कोर्ट के सरकारी वकील सौरिन घोषाल ने बताया कि अभियुक्त विजय बोराल को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 26 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार अभियुक्त विजय बोराल ने पूछताछ के दौरान बताया कि गत शनिवार की रात वह घर में बैठकर शराब पी रहा था तभी 3 साल का रोहन बार-बार बाथरूम जाने की जिद कर रहा था। उसने कई बार बच्चे को बाथरूम जाने से रोका लेकिन वह नहीं मान रहा था। ऐसे में गुस्से में बच्चे को जोरदार थप्पड़ मारा और फिर उसके सिर को दीवार से टकरा दिया। घटना के बाद ही बच्चा अचेत हो गया। ऐसे में विजय अपनी पत्नी के साथ बच्चे को लेकर स्थानीय चिकित्सक के पास पहुंचा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद ठंडे दिमाग से प्लान बनाकर दंपति अपने बेटे के शव को लेकर घर पहुंचे। इसके बाद बाल्टी के पानी में डूबने से बच्चे की मौत कहानी बनायी गयी। उन्होंने पड़ोसियों को भी इसकी जानकारी दी। पड़ोसियों को उन्होंने बताया कि बेटा बाल्टी के पानी में गिर गया था। इसके कारण वह बीमार पड़ गया था। डॉक्टर ने जांच कर बताया कि रोहन की मौत हो गयी। इसके बाद बच्चे के शव को लेकर दंपति वापस घर लौटे और रात में ही शव को गोबरा कब्रिस्तान में दफना दिया। यहां उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले 3 साल के बच्चे रोहन मंडल की मौत हो गयी। उसके पिता विजय बोराल और मां सोनी ने उसके शव दफन कर दिया था। बाद में उसकी नानी ने उसकी हत्या का आरोप पिता पर लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज करायी थी। ऐसे में पुलिस ने कब्र से बच्चे के शव को निकालकर उसका पोस्टमॉर्टम कराया। इधर, घटना के बाद से बच्चे के मां-बाप घर से फरार थे। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने शनिवार को अभियुक्त को गिरफ्तार किया।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

श्रीरामपुर : कल्याण ने कंचन को गाड़ी से उतारा

श्रीरामपुर : पश्चिम बंगाल की श्रीरामपुर लोकसभा सीट पर पांचवें चरण में 25 मई को वोटिंग होनी है। उससे पहले उम्मीदवार प्रचार अभियान में जुटे आगे पढ़ें »

ऊपर