स्कूल बस की टक्कर से स्कूटी सवार महिला की मौत, एक घायल

बांकुड़ा : बांकुड़ा सदर थाना अंतर्गत पुआ बागान मोड़ के निकट शुक्रवार को स्कूल बस की टक्कर से स्कूटी सवार एक महिला की मौत हो गई। जबकि हादसे में उसकी बहन घायल हुई है। मृतका का नाम अपर्णा हांसदा (35 ) है। वह इंदपुर थाना अंतर्गत गौरबाजार इलाके की रहनेवाली थी। इस दिन दोनों बहनें स्कूटी से बांकुड़ा शहर की ओर आ रही थी। तभी पुआ बागान-राजग्राम  मार्ग पर पुआ बागान मोड़ के निकट विवेकानंद शिक्षा निकेतन की एक स्कूल बस ने स्कूटी सवार बहनों को टक्कर मार दिया। हादसे में अपर्णा की मौत मौके पर ही हो गई। स्थानीय मधुसूदन डांगार ने कहा कि पुआ बागान-राजग्राम सड़क व्यस्ततम सड़क है। लेकिन यहां के कुछ व्यवसाइयों ने सड़क तक दुकान बिछा रखा है। जिस कारण यह हादसा हुआ। दुर्घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए बांकुड़ा सम्मेलिनी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा। घायल को भी इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने स्कूल बस को जब्त कर लिया है।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

मेट्रो के टिकटिंग सिस्टम में बदलाव, क्यूआर कोड के जरिये हो रही है एंट्री

'मेट्रो राइड कोलकाता' ऐप के माध्यम से क्यूआर कोड के जरिये किया जा रहा है रिचार्ज टिकट के लिए अब यात्रियों को लाइन में खड़े रहने आगे पढ़ें »

चैती महापर्व छठ का पहला सूर्य अर्घ्य आज, जानें महत्व

कोलकाता : प्रकृति पूजन और लोक आस्था का महापर्व छठ पूरे देश में प्रसिद्ध है। मुख्य रूप से यह बिहार का पर्व माना जाता है। छठ आगे पढ़ें »

ऊपर