
सन्मार्ग संवाददाता
झाड़ग्राम : झाड़ग्राम जिला अंतर्गत बीनपुर थाना क्षेत्र में अस्पताल मोड़ के पास बीडीओ कार्यालय की एक गाड़ी की टक्कर से शुक्रवार को एक बाइक चालक की मृत्यु हो गयी है। मृत व्यक्ति का नाम बीरेन सोरेन (35) है। वह व्यक्ति नामोसोल गांव का निवासी था। स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वह व्यक्ति इस दिन अपने गांव से बीनपुर बाजार की तरफ जा रहा था, लेकिन इसी दौरान बीडीओ कार्यालय की एक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में वह आ गया। हादसे में बुरी तरह से घायल व्यक्ति को चिकित्सा के लिए अस्पताल ले जाए जाने पर चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस हादसे की जांच पड़ताल कर रही है।