राज्य की दो सरकारी अस्पतालों के प्रसूति विभाग को मिली ‘लक्ष्य’ की प्राप्ती

Fallback Image

बशीरहाट : राज्य के दो सरकारी अस्पतालों को अब राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली है। उत्तर 24 परगना के बशीरहाट जिला अस्पताल और दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर महकमा अस्पताल में प्रसूति विभाग को केंद्र सरकार के लक्ष्य परियोजना के तहत पुरस्कृत किया गा है। प्रसूति विभाग में सर्वोत्तम व्यवस्थाओं के आधार पर ‘लक्ष्य’ परियोजना के तहत देश भर के अस्पतालों में से राज्य के उक्त दोनों अस्पताल इसकी कसौटी पर खरे उतरे हैं। बताया गया है कि प्रोजेक्ट में देशभर के अस्पतालों के मैटरनिटी विभागों के इंफ्रास्ट्रक्चर की जांच की गई। प्रसूति रोगियों के इलाज में कैसे उपाय किए जाते हैं, प्रसूति विभाग साफ है या नहीं, कितने लोग सामान्य तरीके से जन्म देते हैं, सी-सेक्शन की संख्या आदि का आकलन प्रसूति विभाग की गुणवत्ता से किया जाती है। इस सभी बिदुओं पर बशीरहाट जिला और बारुईपुर महकमा अस्पतालों को पहली पंक्ति में रखा गया है। यह पहली बार नहीं है। इससे पहले प्रदेश की कई परियोजनाओं को केंद्र की मान्यता मिल चुकी है। ‘दुआरे सरकार’, ‘लक्ष्मी भंडार’ प्रोजेक्ट को मिला स्कॉच अवॉर्ड, शिक्षा और उद्योग के क्षेत्र में भी पुरस्कार मिले। लघु, मध्यम और कुटीर उद्योगों और वन और पर्यावरण क्षेत्रों के लिए स्वीकृतियां दी गई हैं और अब लक्ष्य योजना के तहत इन दोनों सरकारी अस्पतालों को पुरस्कार मिलना राज्य सरकार के लिए गर्व की बात है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

श्रीरामपुर : कल्याण ने कंचन को गाड़ी से उतारा

श्रीरामपुर : पश्चिम बंगाल की श्रीरामपुर लोकसभा सीट पर पांचवें चरण में 25 मई को वोटिंग होनी है। उससे पहले उम्मीदवार प्रचार अभियान में जुटे आगे पढ़ें »

ऊपर