New Year in Kolkata : नये साल के स्वागत के लिए तैयार है महानगर

कोलकाता : नये साल की शुरुआत होने में महज कुछ ही घंटे शेष हैं। महानगर को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। कोलकाता में नए साल का जश्न मनाने के लिए कई विदेशी मेहमान भी बुकिंग करा रहे हैं। इस बीच प्रशासन भी अलर्ट पर है। महानगर के लोग साल के आखिरी दिन को यादगार बनाने के लिये पार्क स्ट्रीट से लेकर एजेसी बोस रोड तक रंग-बिरंगे कपड़ों में सड़कों पर उमड़ रहे हैं। शहर के होटल, रेस्टोरेंट, पब-बार 31 दिसंबर की रात को यादगार बनाने के लिए म्यूजिक, लाइट और लजीज खानों की तैयारियों में जुटे हैं। कई जगहों पर तरह-तरह के इवेंट और प्रोग्राम का आयोजन किया गया है। इसके अलावा पार्क स्ट्रीट और इससे सटे इलाकों में कई रेस्टोरेंटों में भीड़ देखते बन रही है। यह हाल शाम का है, तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि साल की आखिरी रात कैसी होने वाली है। शाम होते ही पार्क स्ट्रीट पर लोगों खास कर युवा वर्ग का हुजूम मड़ पड़ा। अधिसंख्य लोग शाम का पार्क स्ट्रीट देखने निकले थे तो कुछ ऐसे भी लोग थे जो रेस्तरां और पबों की ओर जाने के लिए निकले थे। भीड़ सम्भालने के लिए पुलिस की खास व्यवस्था थी।

साल के अंतिम दिन को लेकर लोगों में दिख रहा है उत्साह
इसे लेकर पार्क स्ट्रीट घूमने आये प्रभाष दे ने कहा कि हर वर्ष वह साल की आखिरी शाम को अपने दोस्तों के साथ पार्क स्ट्रीट आते हैं और नये साल का स्वागत बड़े ही धूमधाम से अपने घर पर लजीज खाने-पीने के साथ मनाना पसंद करते हैं। देबजानी दे ने कहा कि काफी कम ही मौका मिलता है कि वह अपने परिवार के साथ छुट्टियों का दिन बिता पाती हैं। उन्होंने कहा कि नये साल के मौके पर वह अपने पति और बच्चे के साथ बाहर घूमने-फिरने जायेंगी और जायकों के साथ नये वर्ष का स्वागत करेंगी।

 

Visited 86 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

दूध वाली चाय सेहत के लिए है खतरा, जानें कौन सी चाय पीनी चाहिए

नई दिल्ली: इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की ताजा रिपोर्ट चाय-कॉफी पीने वाले लोगों के लिए खास तौर पर है। ICMR की रिपोर्ट आपको आगे पढ़ें »

ऊपर