कल आ रहे हैं पीएम मोदी, इन परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन, देखें तस्वीरें

कोलकाताः वंदे भारत एक्सप्रेस हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 30 दिसंबर को हावड़ा स्टेशन पर इस ट्रेन काे हरी झंडी दिखायेंगे। प्लेटफॉर्म नंबर 22 के मेन इवेंट स्थल के आसपास देश का सबसे हाई सिक्योरिटी जोन बनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री कल सात बहुप्रतीक्षित रेल परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। हावड़ा-एनजेपी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस के बाद दूसरा मुख्य उद्घाटन जोका-तारातल्ला मेट्रो का होगा। 6.5 किलोमीटर के बीच चलनेवाली इस मेट्रो के बीच जोका, ठाकुरपुकुर, सखेरबाजार, बेहला चौरास्ता, बेहला बाजार व तारातल्ला स्टेशन होंगे। इसके बाद नये साल पर यानी 2 जनवरी से आम यात्रियों के लिए यह परिसेवा शुरु कर दी जाएगी। डानकुनी-चंदनपुर चौथी लाइन, बैंची-शक्तिगढ़ डबल लाइन और तीसरी लाइन, सुपर क्रिटिकल प्रोजेक्ट, निमितिता-न्यू फरक्का डबल लाइन का प्रधानमंत्री वर्चुअली उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा, प्रधानमंत्री न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के पूर्ण विकास की नींव और अंबारी फालाकाटा और गुमानीहाट के बीच ब्रॉड गेज लाइन के दोहरीकरण का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री 335 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित होने वाले न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखेंगे।

आईये देखते हैं तस्वीरें

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

West Bengal Weather: कोलकाता में 42 डिग्री तक पहुंचेगा तापमान, कब तक रहेगा बंगाल में ऐसा मौसम ?

कोलकाता: बंगाल में भीषण गर्मी से हाल बेहाल है। बारिश को लेकर मौसम विभाग की ओर से राहत भरी खबर नहीं मिली है। अलीपुर मौसम आगे पढ़ें »

ऊपर