
समाजविरोधियों का तांडव, उलूबेड़िया थाना खामोश
ग्रामिण एसपी और थाने से कार्रवाई रिपोर्ट तलब
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : हावड़ा के उलूबेड़िया थाने के गंगारामपुर चक्रवर्ती मोहल्ले में समाजविरोधियों ने तांडव मचा रखा है। लड़कियों व महिलाओं पर छींटाकशी, मारपीट और लोगों पर हमला आदि आमबात हो गई है। यहां तक कि क्षेत्र के लोगों ने इस बाबत थाने में ज्ञापन भी दिया है फिर भी पुलिस खामोश है। हाई कोर्ट के जस्टिस राजाशेखर मंथा ने पुलिस को तत्काल नामजद अपराधियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है।