
सन्मार्ग संवाददाता
विधाननगर : विधाननगर उत्तर थानांतर्गत दक्षिणदाड़ी इलाके में डकैती की योजना बना रहे 4 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम हाशिम अली मोल्ला, सिराजुल गाजी, स्वपन सरकार एवं राजेन दलुई हैं। इनके पास से सिंगल शटर और कारतूस मिला है। जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग दक्षिणदाड़ी फुट ब्रिज के पास संदिग्ध अवस्था में इधर-उधर घूम रहे हैं। उक्त सूचना के आधार पर विधाननगर उत्तर थाने की पुलिस जब वहां पहुंची तो 3 लोग भाग निकले। वहीं 4 अभियुक्तों को पुलिस ने रंगेहाथ पकड़ लिया। अभियुक्तों की तलाशी लेने पर उनके पास से एक बंदूक और कारतूस एवं धारदार हथियार बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वे लोग सॉल्टलेक इलाके में एक बड़ी डकैती की घटना को अंजाम देने के फिराक में थे। फिलहाल पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर उनके साथियों की तलाश कर रही है।