
नदिया : कृष्णनगर थाना अंतर्गत माझेरपाड़ा निवासी अपूर्व कुमार दास (56) का उसके ही घर के गैरेज से शव बरामद किया गया। बताया गया है कि अपूर्व पिछले 3 दिनों से लापता था। घरवालों की शिकायत पर पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। इस क्रम में घर के पीछे बने गैरेज में ही वह मृत पाया गया। अपूर्व ने आत्महत्या की है या फिर उसकी मौत के पीछे कोई और कारण है पुलिस ने इस बाबत छानबीन शुरू कर दी है।