
नई दिल्लीः सोने की कीमतों में आज जोरदार गिरावट देखने को मिली है। इसके साथ ही चांदी की कीमतों में 2000 रुपये से ज्यादा की गिरावट आई है। अगर आप भी आज सोना या चांदी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छी खबर है। लगातार तेजी के बीच में आज आपके पास सस्ता गोल्ड खरीदने का मौका है। आज सोने का भाव 58,000 रुपये के करीब बंद हुआ है।
सस्ता हो गया सोना-चांदी
दिल्ली सर्राफा बाजार में गोल्ड का भाव 681 रुपये फिसलकर 57,929 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर बंद हुए हैं। वहीं, पिछले कारोबार सत्र में गोल्ड का भाव 58,610 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। इसके अलावा चांदी की कीमत भी 2,045 रुपये लुढ़ककर 70,335 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई है। ग्लोबल मार्केट में भी सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। विदेशी बाजारों में सोने का भाव गिरावट दर्शाता 1,913 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी गिरावट के साथ 23.38 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।