बीमार मां से मिलने जा रही थी रूजिरा, लेकिन…

  • रुजिरा को बच्चों के साथ एयरपोर्ट पर ईडी ने रोका, अभिषेक जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट
     
  • 8 जून को ईडी के सामने पेश होने का है निर्देश
  • इस यात्रा के बारे में ईडी को दी गयी थी जानकारी : वकील

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रूजिरा बनर्जी को उनके दोनों बच्चों के साथ कोलकाता एयरपोर्ट पर ईडी के कहने पर रोक दिया गया। इस मामले को लेकर अभिषेक बनर्जी सुप्रीम कोर्ट में मामला कर सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट से रुजिरा बनर्जी को विदेश जाने की अनुमति है लेकिन इस बारे में ईडी को सूचना देने को कहा गया था। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक शनिवार को ही ईडी को सूचना दे दी गयी थी लेकिन फिर भी ईडी ने रुजिरा को एयरपोर्ट पर रोक दिया। सूत्रों के मुताबिक उनके खिलाफ ईडी की ओर से लूक आउट सर्कुलर नोटिस जारी की गयी थी। इसका हवाला देते हुए दुबई जाने वाली इमिरेट्स की उड़ान पर उन्हें सवार होने नहीं दिया गया। रूजिरा बनर्जी के वकील ने बताया कि ईडी ने रुजिरा बनर्जी को 8 जून को पेश होने को कहा है। सूत्रों के अनुसार, रुजिरा विमान में सवार होने के लिए अपने दो बच्चों के साथ सुबह 7 बजे एयरपोर्ट पर पहुंचीं थी।
सुप्रीम कोर्ट से जाने की थी अनुमति
सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश में कहा गया है कि उनकी विदेश यात्रा पर कोई रोक नहीं है। उनके वकील ने कहा कि रूजिरा ने ईडी को शनिवार को अपनी यात्रा योजना के संबंध में जानकारी दी थी और टिकट की प्रति भी दी थी। उन्हें 5 जून की तारीख वाले समन की प्रति भी सौंपी गयी जिसमें उनसे 8 जून को कोलकाता में ईडी कार्यालय में पेश होने को कहा गया है। इसके बाद वह घर लौट गयी। रुजिरा के कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में दावा किया गया कि उच्चतम न्यायालय का आदेश है कि जिसमें कहा गया है कि दंपति पर विदेश यात्रा पर कोई प्रतिबंध नहीं है। बयान में कहा गया कि रुजिरा बनर्जी ने 5 अक्टूबर से 18 अक्टबूर तक अमेरिका की यात्रा की थी और तब ईडी को कोई आपत्ति नहीं थी। गौरतलब है कि पिछले वर्ष ईडी ने कोयला चोरी घोटाला मामले में रुजिरा से पूछताछ की थी। सीबीआई ने भी इसी मामले में 2021 में रुजिरा से पूछताछ की थी।
सुप्रीम कोर्ट में मानहानि का मुकदमा
अचानक इस तरह से रोके जाने पर सवाल उठाते हुए अभिषेक बनर्जी सुप्रीम कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर कर सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक एयरपोर्ट पर रूजिरा को रोके जाने पर इमिग्रेशन ने उन्हें कारण बताया तो उन्होंने भी पेपर दिखाया कि उन्हें विदेश ​जाने की अनुमति है। जब अधिकारी नहीं माने तो आखिर में वह एयरपोर्ट से निकल गयी। सूत्रों के मुताबिक इस घटना के बाद पता चला है कि अभिषेक बनर्जी सुप्रीम कोर्ट में मानहानि का केस करने जा रहे हैं।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

विवादित ‘रंगभेद’ टिप्पणी के बाद ओवरसीज कांग्रेस अध्यक्ष पद से सैम पित्रोदा का इस्तीफा

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। जयराम रमेश ने जानकारी दी है कि आगे पढ़ें »

ऊपर