
कोलकाता : कोलकाता और राज्य के अन्य जिलों में बड़े उत्साह से होली मनायी गयी तथा बच्चों ने एक-दूसरे पर पिचकारी से रंग चलाये एवं रंगीन पानी से भरे गुब्बारे फेंके।राज्य में राधाकृष्ण मंदिरों में विशेष प्रार्थनाएं की गयीं । नादिया जिले के मायापुर में इस्कॉन मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगी थी।कुछ गैर सरकारी संगठनों ने दिव्यांग बच्चों एवं बुजुर्गों को इस त्योहार की खुशी में शामिल करने के लिए विशेष प्रयास किये।