उमेश पाल मर्डर केस: बंगाल पहुंची यूपी एसटीएफ, कोलकाता पोर्ट इलाके में छापेमारी

कोलकाता: प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में अब यूपी एसटीएफ ने कोलकाता का रुख किया है। सूत्रों ने बताया कि यूपी एसटीएफ अतीक अहमद के गुर्गों की तलाश में कोलकाता में तलाशी अभियान चला रही है। उमेश पाल साल 2005 में बसपा विधायक राजू पाल की हत्या का मुख्य गवाह था। उमेश पाल की हाल ही में बदमाशों ने हत्या कर दी थी। उत्तर प्रदेश पुलिस उमेश पाल हत्याकांड की जांच करते हुए एक के बाद एक एनकाउंटर कर रही है। उत्तर प्रदेश पुलिस उमेश हत्याकांड के आरोपी शूटर विजय कुमार उर्फ उस्मान चौधरी और अरबाज को पहले ही एनकाउंटर में मार चुकी है। अब इस मामले से जुड़े और आरोपियों की तलाश के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस के जासूस कोलकाता पहुंची है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने बताया कि योजना के अनुसार उमेश पाल की हत्या की गई।

कोलकाता पोर्ट इलाके में STF की छापेमारी

सूत्रों ने बताया कि अतीक अहमद के गुर्गों की तलाश मे यूपी एसटीएफ ने कोलकाता के पोर्ट इलाके में छापेमारी की है। सोमवार को शाम को यूपी एसटीएफ कोलकाता पोर्ट इलाके में पहुंची है। इसके साथ ही कोलकाता के खिदिरपुर इलाके मे भी एसटीएफ टीम नजर रख रही है। दरअसल उत्तर प्रदेश पुलिस के एडीजी (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा कि उमेश पाल हत्याकांड में शामिल आरोपी कोलकाता में छिपे हो सकते हैं। इसकी सूचना मिलने के बाद जांचकर्ताओं की एक टीम कोलकाता भेजी गई। पुलिस को शुरू में लगा कि उमेश पर इसलिए हमला किया गया क्योंकि वह विधायक की हत्या का गवाह था। हालांकि पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि इसके पीछे कोई और वजह तो नहीं है ।

शेयर करें

मुख्य समाचार

सिर से बाल लगातार हो रहें है कम तो अपनाये….

कोलकाता: आमतौर पर भागदौर की जिंदगी में हम अपने बालों पर खास ध्यान नहीं देते और जब ध्यान आता है तबतक बहुत देर हो चुकी आगे पढ़ें »

युवती ने लगाया आरोप-रुपये नहीं दिये तो टीटागढ़ पालिका में नहीं करने दी गयी नौकरी

कहा-अयन शील ने की थी 5 लाख रुपयों की मांग पूर्व चेयरमैन ने किया दावा-चयनिका ने ज्वाइन ही नहीं की नौकरी हुगली/टीटागढ़ : नियुक्ति घोटाले में गिरफ्तार आगे पढ़ें »

ऊपर