
दक्षिण 24 परगना : गोसाबा थानांतर्गत लाहिड़ीपुर में शुक्रवार की रात भाजपा समर्थकों ने तृणमूल कर्मियों को बुरी तरह पिटाई कर बाइक में आग लगा दी। जिससे दो तृणमूल कर्मी बुरी तरह घायल हो गए। उनके नाम अचिंत सरकार और सुशांत सरकार हैं। दोनों तृणमूल कार्यकता है। मिली जानकारी के अनुसार तृणमूल कार्यकर्ता अचिंत और सुशांत रात को तृणमूल पार्टी कार्यालय से काम निपटा कर घर की ओर जा रहे थे। इस बीच भाजपा समर्थकों ने हमला कर दिया। जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गए।