
बैरकपुर : उत्तर बैरकपुर नगरपालिका के 6 नंबर वार्ड इच्छापुर सुरथ चंद्र घोष इलाके में एक तालाब को पाटे को लेकर पालिका के विरुद्ध शनिवार को उक्त इलाके व पालिका के निकट पोस्टरिंग की गयी। इसको लेकर इलाके में हड़कंप मच गया। पोस्टर में आरोप लगाया गया है कि पालिका की जानकारी में ही वहां तालाब पाटा जा रहा है और पालिका प्रशासन ने इस पर चुप्पी साध रखी है। तालाब पाटने के विरुद्ध में जरूरत पड़ी तो आंदोलन किया जायेगा।