बड़ी खबर : बंगाल में एनसीसी कैडेट्स रिक्रूटमेंट पर लगायी गयी रोक

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : नेशनल कैडेट कॉर्पस् (एनसीसी) ने पश्चिम बंगाल में उम्मीदवारों के अतिरिक्त एनरोलमेंट पर 2022-23 के लिए रोक लगा दी गयी है क्योंकि राज्य सरकार से बजटीय सहयोग नहीं मिल पाया है। एक अधिकारी ने बताया कि इस कारण एनसीसी में एनरोल किये गये 41,000 से अधिक कैडेट्स कैंपस में नहीं जा सकेंगे। एक और एनसीसी अधिकारी ने कहा, ‘राज्य सरकार फंड का 25% देती है जबकि केंद्र 75% प्रदान करता है।’ पश्चिम बंगाल व सिक्किम डायरेक्टोरेट के एनसीसी के एडिशनल डायरेक्टर जनरल इनचार्ज मेजर जनरल यू. एस. सेनुगप्ता द्वारा एनसीसी के डायरेक्टर जनरल को भेजे गये एक पत्र में कहा गया कि राज्य सरकार के ‘विभिन्न स्तरों पर अथक प्रयासों और पत्राचार’ के बावजूद राज्य सरकार द्वारा पश्चिम बंगाल एनसीसी को बजट आवंटन अपरिवर्तित रहा है। मेजर जनरल सेनगुप्ता ने गत 6 अक्टूबर को भेजे गये पत्र में कहा, ‘इस प्रशिक्षण वर्ष में कैडेट्स का एनरोलमेंट उस समय तक के लिए रोका गया है जब तक कि निदेशालय द्वारा प्रस्तुत किया गया फंड राज्य सरकार उपलब्ध नहीं करवाती है।’

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

विवादित ‘रंगभेद’ टिप्पणी के बाद ओवरसीज कांग्रेस अध्यक्ष पद से सैम पित्रोदा का इस्तीफा

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। जयराम रमेश ने जानकारी दी है कि आगे पढ़ें »

ऊपर