
डीप ट्यूबवेल के स्थान पर स्थापित किए जाएंगे बूस्टर पंपिंग स्टेशन
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : ग्रीन सिटी प्रोजेक्ट के तहत अर्बन फारेस्ट्री को बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान देते हुए इस बार कोलकाता नगर निगम के बजट में ग्रीन बफर जोन तैयार करने की योजना प्रस्तावित की गयी है। इसके तहत बोरो 3 अंतर्गत सीआईटी रोड, बोरो 4, 6 और 8 के विभिन्न इलाके और बोरो 7 अंतर्गत वार्ड 56 के पी. सी कनेक्टर, चाइना गेट से तपसिया क्रासिंग तक ग्रीन बफर जोन तैयार किया जाएगा। वहीं पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए निगम ने डीप ट्यूबवेल की जगह बूस्टर पंपिंग स्टेशन स्थापित करने का निर्णय किया है। इस बाबत वार्ड 95 के समाजगढ़ में 0.7 मिलियन गैलन, वार्ड 96 के लायेलका में 0.6 मिलियन गैलन, वार्ड 104 के मिडिल रोड पर 0.6 मिलियन गैलन, वार्ड 107 के शरदपल्ली में 0.3 मिलियन गैलन, वार्ड 111 के सुभाषपल्ली में 3.2 मिलियन गैलन, वार्ड 109 के अजयनगर इलाके में 1.8 मिलियन गैलन, वार्ड 92 के बाबूबगान इलाके में 0.6 मिलियन गैलन, वार्ड 105 के जादवगढ़ मैत्री संघ इलाके में 0.3 मिलियन गैलन, वार्ड 93 के काटजूनगर इलाके में 0.3 मिलियन गैलन, वार्ड 102 के देशबंधु चित्तरंजन दास इलाके में 0.4 मिलियन गैलन और वार्ड 97 में 0.25 मिलियन गैलन क्षमता वाले बूस्टर पंपिंग स्टेशन का कार्य जारी है।