
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : अलीपुर थानांतर्गत अलीपुर जर्ज कोर्ट परिसर में पुलिस कर्मी को धक्का देकर पुलिस हिरासत से भागने वाले एक अभियुक्त को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त का नाम निजाम ढाली (38) है। कोलकाता पुलिस ने डायमंड हार्बर एसओजी के साथ मिलकर अभियुक्त को भांगड़ थाना इलाके से गिरफ्तार किया है। रविवार को अभियुक्त को अदालत में पेश करने पर उसे जेल हिरासत में भेज दिया गया।