मोदी के ‘मन की बात’ हर बूथ तक पहुंचाना चाहती है भाजपा

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : पहले पंचायत और उसके बाद लोकसभा चुनाव की तैयारियाें में भाजपा जुट गयी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर महीने के अंतिम रविवार को ‘मन की बात’ करते हैं जिसका प्रसारण रेडियो पर होता है। अब इस कार्यक्रम को शहर से जिला व हर बूथ तक भाजपा पहुंचाना चाहती है। इसके लिए अगले 3 महीने की योजना भी तैयार कर ली गयी है। हाल में दुर्गापुर में भाजपा की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में यह तय किया गया कि किस तरह मन की बात कार्यक्रम को हथियार कर संगठन विस्तार के काम में लगाया जायेगा। अप्रैल महीने में 100वीं मन की बात होगी। इसके लिए तय किया गया है कि फरवरी महीने में मण्डल केंद्र के अलावा सभी शक्ति केंद्रों में मन की बात का प्रसारण करना होगा। मार्च महीने में मन की बात मण्डल केंद्र, शक्ति केंद्राें के अलावा बूथ स्तर तक ले जाना होगा। वहीं अप्रैल महीने में 100वीं मन की बात को प्रत्येक विधानसभा इलाके में कम से कम 100 बूथों में प्रसारित करना होगा। सभी जिलों के पास यह निर्देश भेज दिया गया है। स्थानीय सांसद, विधायकों को साथ लेकर यह काम करने को कहा गया है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

पंचायत चुनाव से पहले अप्रैल में ममता करेंगी मिदनापुर का दौरा

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पंचायत चुनाव से पहले नए जिले का दौरा शुरू कर रही हैं। वह अप्रैल की शुरुआत में पूर्व मिदनापुर जाएंगी। आगे पढ़ें »

नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार लोगों को लगाते थे चूना, 3 गिरफ्तार

लेकटाउन में प्लेसमेंट एजेंसी की आड़ में चलता था ठगी का गोरखधंधा सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : लेकटाइन इलाके में प्लेसमेंट एजेंसी की आड़ में बेरोजगार युवाओं से आगे पढ़ें »

ऊपर