मोदी के ‘मन की बात’ हर बूथ तक पहुंचाना चाहती है भाजपा

Fallback Image

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : पहले पंचायत और उसके बाद लोकसभा चुनाव की तैयारियाें में भाजपा जुट गयी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर महीने के अंतिम रविवार को ‘मन की बात’ करते हैं जिसका प्रसारण रेडियो पर होता है। अब इस कार्यक्रम को शहर से जिला व हर बूथ तक भाजपा पहुंचाना चाहती है। इसके लिए अगले 3 महीने की योजना भी तैयार कर ली गयी है। हाल में दुर्गापुर में भाजपा की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में यह तय किया गया कि किस तरह मन की बात कार्यक्रम को हथियार कर संगठन विस्तार के काम में लगाया जायेगा। अप्रैल महीने में 100वीं मन की बात होगी। इसके लिए तय किया गया है कि फरवरी महीने में मण्डल केंद्र के अलावा सभी शक्ति केंद्रों में मन की बात का प्रसारण करना होगा। मार्च महीने में मन की बात मण्डल केंद्र, शक्ति केंद्राें के अलावा बूथ स्तर तक ले जाना होगा। वहीं अप्रैल महीने में 100वीं मन की बात को प्रत्येक विधानसभा इलाके में कम से कम 100 बूथों में प्रसारित करना होगा। सभी जिलों के पास यह निर्देश भेज दिया गया है। स्थानीय सांसद, विधायकों को साथ लेकर यह काम करने को कहा गया है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

अमरोहा में PM मोदी के निशाने पर विपक्ष, मोहम्मद शमी की जमकर तारीफ

अमरोहा: यूपी के अमरोहा में आज प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा को संबोधित किया। रैली के दौरान पीएम ने मोहम्मद शमी का नाम लिया और उनकी आगे पढ़ें »

Loksabha Elections 2024 : अमित शाह ने गांधीनगर से नामांकन किया दाखिल, कहा …

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा की पारंपरिक गांधीनगर लोकसभा सीट से अपना नामांकन कर दिया है।गांधीनगर की सीट पर तीसरे आगे पढ़ें »

ऊपर