हर दाना पिंपल नहीं होता बल्कि हो सकता है बिमारियों का संकेत

कोलकाता: कहते है कि हमारे शरीर के अंदर कुछ भी गड़बड़ होती है तो वह हमारे स्कीन पर दाने तथा पिंपलस आदि के रुप में दिखने लगता है और हम उन्हें मामूली समझकर छोड़ देते है।अगर आपके चेहरे पर भी लंबे वक्त से दाने निकल रहे हैं तो आपको तुरंत अलर्ट हो जाना चाहिए क्योंकि ये किसी बीमारी का लक्षण भी हो सकता है। डॉक्टरों का कहना है कि भारत में वातावरण, गर्मी, प्रदूषण और खानपान की वजह से करोड़ों लोग त्वचा संबंधी बीमारियों से परेशान रहते हैं। इनमें एक्ने सबसे आम समस्या है। लेकिन कई मामलों में ऐसा किसी गंभीर बीमारी की वजह से भी हो सकता है। चेहरे पर दाने चिकनपॉक्स, मंकीपॉक्स के अलावा मिलिया और रोसैशिया जैसी बीमारियों की वजह से भी हो सकता है। इसके अलावा इसकी वजह स्किन कैंसर भी हो सकता है। ऐसी कई वजह हैं जिसके कारण चेहरे पर दाने पड़ते हैं जो देखने में बिलकुल पिंपल की तरह ही होते हैं। आईए जानते है…

एलर्जी
कुछ उत्पाद त्वचा के रोम छिद्रों को बंद कर देते हैं जिससे मुँहासे पैदा होते हैं लेकिन कई बार किसी तरह की दवा लेने पर भी त्वचा पर दाने या चकत्ते पड़ जाते हैं जो मुँहासे की तरह दिखते हैं। इसमें कई बार खुजली और हल्का दर्द भी हो सकता है। सेंसिटिव स्किन और जल्दी-जल्दी एलर्जी का शिकार होने वाले लोगों को मेकअप, केमिकल और खुशबू वाले स्किन प्रॉ़क्ट्स का इस्तेमाल से बचना चाहिए।

चिकनपॉक्स
चिकनपॉक्स में भी चेहरे पर लाल रंग के दाने पड़ते हैं जो पूरी तरह मुंहासों की तरह ही दिखते हैं। चिकनपॉक्स एक आम संक्रमण है जो वैरिसेला-जोस्टर वायरस की वजह से होता है। वायरस के संपर्क में आने के लगभग 10 से 20 दिनों में ये लक्षण दिखने लगता है और ये चेहरे के साथ ही पूरे शरीर में हो सकता है। इसमें काफी खुजली होती है और व्यक्ति को कई बार बुखार भी हो जाता है। इस स्थिति में डॉक्टर को दिखाना जरूरी होता है।

मंकीपॉक्स
मंकीपॉक्स एक वायरल बीमारी है जो एक इंसान से दूसरे इंसान में फैल सकती है। इसमें शरीर के कई हिस्सों पर बड़े-बड़े दाने पड़ते हैं जिसमें मवाद भरा होता है। इससे पीड़ित मरीजों को खुजली और दर्द झेलना पड़ता है। ये बीमारी आमतौर पर मध्य और पश्चिमी अफ्रीका में होती है लेकिन इस समय ये भारत में भी फैल रही है। मंकीपॉक्स के शुरुआती लक्षणों में फ्लू थकावट और शरीर में दर्द हो सकता है लेकिन इस स्थिति में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

स्किन कैंसर
कुछ प्रकार के त्वचा के कैंसर में शुरुआती लक्षण पिंपल्स की तरह दिख सकते हैं। बेसल सेल कार्सिनोमा सबसे आम त्वचा का कैंसर है जो मुंहासे की तरह दिखता है। पिंपल आमतौर पर एक हफ्ते में ठीक हो जाते हैं लेकिन इस स्थिति में ये दाने कई महीनों तक रहते हैं। इस स्थिति में अच्छे डर्मेटोलॉजिस्ट से संपर्क करना जरूरी है क्योंकि इसकी पहचान के लिए बायोप्सी की जाती है। अच्छी बात ये है कि इस तरह के स्किन कैंसर ज्यादा खतरनाक नहीं होता और बेहद कम मामलों में ये जानलेवा होता है। इसका शरीर में फैलने का रिस्क जीरो है। ये सिर्फ आसपास की त्वचा के ऊतकों को नुकसान पहुँचाता है। इसके इलाज के लिए प्रभावित जगह पर सर्जरी की जाती है। ये जानलेवा नहीं है लेकिन बहुत लंबे समय तक इसका इलाज नहीं किया जाता है तो ये खतरनाक हो सकता है। ऐसे में लंबे समय तक अगर त्वचा पर इस तरह के लक्षण दिखते हैं तो तुरंत इसका इलाज शुरू कर देना चाहिए।

मिलिया (आंखों के आसपास होने वाले पीले रंग के दाने)
आंखों के आसपास पीले, उभरने वाले बेहद महीन दाने मिलिया नाम की स्किन कंडीशन की वजह से हो सकते हैं। मिलिया चेहरे पर व्हाइटहेड्स की तरह दिखते हैं लेकिन वास्तव में ये छोटे केराटिन सिस्ट होते हैं जो पोर में बनते हैं। ये स्किन के नीचे पनपते हैं और ये महीनों तक रह सकते हैं। ये किसी तरह का नुकसान नहीं पहुँचाते लेकिन चेहरे की सुंदरता को खराब करते हैं जिस वजह से लोग इनसे छुटकारा पाने के लिए डर्मेटोलॉजिस्ट के पास जाते हैं। डर्मेटोलॉजिस्ट सुई की तरह दिखने वाले उपकरण की मदद से उसमें छेद कर उसे खत्म कर देते हैं। कई केमकिल और रेटेनॉइड्स से भी इनसे छुटकारा पाया जा सकता है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

WBBSE Topper Chandrachur Sen: ‘ब्रेक लर्निंग मेथड’ फॉर्मूले से दसवीं में टॉपर बने चंद्रचूड़ सेन

कोलकाता: पश्चिम बंगाल बोर्ड ने आज 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। कूचबिहार के रामभोला हाई स्कूल के छात्र चंद्रचूड़ सेन इस साल टॉपर आगे पढ़ें »

West bengal weather: प्रचंड गर्मी के बीच बंगाल के कई जिलों में बारिश का अलर्ट, जानें ताजा अपडेट

WBBSE Madhyamik Result 2024: बंगाल बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, 86.31 फीसदी स्टूडेंट्स पास, टॉपर्स की लिस्ट जारी

Kolkata News : बड़ाबाजार में ‘हीट स्ट्रोक’ से युवक की मौत

अब एयरपोर्ट तक चलेगी कोलकाता मेट्रो, दुर्गा पूजा से पहले शुरू होने की संभावना

वोट जिहाद क्या है ? कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की भतीजी के बयान पर मचा बवाल

Kolkata Weather Update : कोलकाता में गर्मी का 70 वर्षों का रिकॉर्ड, तापमान पहुंचा 43 डिग्री पर

International Labour Day 2024: क्यों दुनियाभर के मजदूरों के लिए खास है आज का दिन ?

क्या गणेश जी को चढ़ा सकते हैं शमी की पत्तियां?

बुद्धदेव से किसी की तुलना नहीं हो सकती : मिथुन

ऊपर