
अमेरिका : अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक कार्यक्रम के दौरान अंधाधुन फायरिंग हुई है। दरअसल, लॉस एंजिल्स में कार्यक्रम स्थल पर चीनी चंद्र नए साल पर समारोह आयोजित किया गया था, इसी दौरान फायरिंग हो गई जिसमें कई लोगों को गोली लगी है। फायरिंग में 10 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, घटना कैलिफोर्निया के मॉन्टेरी पार्क में हुई। शनिवार की रात घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।