त्रिपुरा : माकपा-कांग्रेस गठबंधन में शामिल नहीं होगी तृणमूल, 6 फरवरी को ममता करेंगी दौरा

त्रिपुरा : तृणमूल त्रिपुरा के आगामी विधानसभा चुनाव में माकपा और कांग्रेस के गठबंधन में शामिल नहीं होगी। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने रविवार को यह जानकारी दी। तृणमूल कांग्रेस की त्रिपुरा इकाई के अध्यक्ष पीयूष कांति बिस्वास ने कहा कि तृणमूल प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पार्टी उम्मीदवारों के प्रचार के लिए 6 फरवरी को त्रिपुरा पहुंचेंगी। बिस्वास ने कहा, ‘‘त्रिपुरा के आगामी विधानसभा चुनाव में माकपा-कांग्रेस गठबंधन के साथ तृणमूल कांग्रेस कोई चुनावी समझौता नहीं करेगी क्योंकि कम्युनिस्ट शासन में पीड़ित रहे कई कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता अपनी ही पार्टी को वोट नहीं देंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारा आकलन है कि माकपा-कांग्रेस की पहल का वही हश्र होगा जो 2021 में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में हुआ था, इसलिए हम इससे दूरी बनाए रखेंगे।’’ बिस्वास ने कहा, ‘‘तृणमूल कांग्रेस उन सीट पर चुनाव लड़ेगी, जहां पार्टी के जीतने की संभावना है और चुनावी समझौते के लिए पार्टी के दरवाजे अन्य दलों के लिए खुले हैं।’’ उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री दो दिवसीय दौरे पर 6 फरवरी को त्रिपुरा पहुंचेंगी और रोड शो करेंगी।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Loksabha Elections : 21 राज्यों की 102 सीटों पर 63% वोटिंग

नई दिल्ली : लोकसभा के फर्स्ट फेज में 21 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग पूरी हुई है। सुबह 7 बजे से शाम आगे पढ़ें »

चीन की उड़ी नींद! भारत ने फिलीपींस को भेजा ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल

नई दिल्ली: भारत ने फिलीपींस को शक्तिशाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की पहली खेप भेज दी है। डिफेंस एक्सपोर्ट में भारत ने ये बड़ा कदम आगे पढ़ें »

ऊपर