Kolkata News: कोलकाता की बस्तियों में रहने वालों के लिए खशखबरी… | Sanmarg

Kolkata News: कोलकाता की बस्तियों में रहने वालों के लिए खशखबरी…

कोलकाता : महानगर के बस्ती इलाकों में जल्द ही स्ट्रीट टैप को हटा कर घर- घर पेयजल की व्यवस्था शुरू की जाएगी। सोमवार को जलापूर्ति विभाग और जल निकासी विभाग के संयुक्त बैठक योजना की रूपरेखा तैयार किए जाने पर निर्णय लिया गया है। जल निकासी विभाग के मेयर परिषद सदस्य तारक सिंह ने बताया कि बैठक के दौरान महानगर के कुल 3079 बस्तियों की डिजीटल मैपिंग किए जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि बस्ती इलाकों में जो मकान एस्बेस्टस और टाली के हैं, वहां निशुल्क पेयजल की व्यवस्था की जाएगी। अंडरग्राउंड पेयजल पाइपलाइन का डिंजीटल मैप तैयार किए जाने का कार्य जारी है। डिजीटल मैप का कार्य पूरा हो जाने से विभाग को मरम्मत और लिकेज चिन्हित करने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान कॉमर्सियल उपयोग वाले स्ट्रीट टैप पर मीटर लगाए जाने का सुझाव दिया गया है, जिससे विभाग के राजस्व में बढ़ोतरी हो स

Visited 79 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर