सौरव गांगुली ने यूट्यूबर के खिलाफ लिया एक्शन, जानें क्या है मामला ? | Sanmarg

सौरव गांगुली ने यूट्यूबर के खिलाफ लिया एक्शन, जानें क्या है मामला ?

कोलकाता : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष, सौरभ गांगुली, ने कोलकाता पुलिस के पास साइबर धमकी और मानहानि की एक गंभीर शिकायत दर्ज कराई है। उनकी सचिव ने इस मामले की जानकारी देते हुए कहा है कि मृण्मय दास नामक एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें गांगुली के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया है।

पुलिस की कार्रवाई

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गांगुली की सचिव ने मंगलवार रात कोलकाता पुलिस के साइबर विभाग को एक ईमेल भेजकर इस मामले की शिकायत की है। ईमेल के साथ उन्होंने वीडियो लिंक भी साझा किया है, जिसमें गांगुली को अपमानित करने वाले बयान दिए गए हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायत में कहा गया है कि ये टिप्पणियां सौरभ गांगुली की प्रतिष्ठा के लिए हानिकारक हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोलकाता पुलिस ने बुधवार को इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

Visited 202 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर
error: Content is protected !!