कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि राज्य के कुछ क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति “मानव निर्मित” है। उन्होंने इस स्थिति के लिए धनबाद जलवायु (डीवीसी) द्वारा मैथन और पंचेत बांधों से बेवजह पानी छोड़े जाने को जिम्मेदार ठहराया।हुगली जिले के प्रभावित इलाकों का दौरा करते हुए, बनर्जी ने पत्रकारों से कहा कि डीवीसी ने 3.5 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा है, जिससे गंभीर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हुई है। उन्होंने कहा, “इस तरह का जल निर्वहन पहले कभी नहीं हुआ था। मैंने डीवीसी अधिकारियों और झारखंड के मुख्यमंत्री से बात की है, लेकिन कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली।” मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार डीवीसी बांधों की देखरेख नहीं करती है और यदि इन बांधों से पानी को सही तरीके से निकाला जाता, तो अतिरिक्त दो लाख क्यूसेक पानी संग्रहित किया जा सकता था। उन्होंने यह आरोप लगाया कि पानी छोड़ने की यह कार्रवाई पूर्व-निर्धारित थी और इसका उद्देश्य पश्चिम बंगाल को संकट में डालना था। राज्य के हुगली और पश्चिम मेदिनीपुर जिलों के कई हिस्से जलमग्न हो गए हैं, और मुख्यमंत्री ने इन क्षेत्रों का निरीक्षण किया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, ममता बनर्जी ने जल्द से जल्द समाधान की आवश्यकता पर जोर दिया।
West Bengal: ममता बनर्जी का आरोप: झारखंड की लापरवाही से पश्चिम बंगाल में बाढ़
Visited 316 times, 4 visit(s) today