मुंबई: राष्ट्रीय सिनेमा दिवस के अवसर पर सिनेमा का जश्न मनाने के लिए देशभर में मूवी टिकट की कीमत सिर्फ 99 रुपये होगी। मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (MAI) ने घोषणा की है कि 4,000 से अधिक स्क्रीन इस विशेष ऑफर का हिस्सा होंगी, जिससे दर्शक बेहतरीन कीमत पर फिल्मों का आनंद ले सकेंगे। टिकटों की बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से की जा सकती है। प्रमुख टिकटिंग प्लेटफॉर्म जैसे पेटीएम और बुकमायशो इस ऑफर के तहत 99 रुपये की टिकट डील उपलब्ध करा रहे हैं। इसके अलावा, दर्शक सीधे थिएटर से भी टिकट खरीद सकते हैं। विशेष फूड डील्स और अन्य ऑफर्स के बारे में जानकारी संबंधित थिएटर की वेबसाइट और सोशल मीडिया चैनलों पर मिल जाएगी। इस साल के आयोजन में प्रमुख सिनेमा चेन जैसे PVR, INOX, सिनेपोलिस, सिटीप्राइड, एशियन, मुक्ता A2, मूवीमैक्स, और M2K शामिल हैं। हालांकि, ध्यान रहे कि यह ऑफर केवल 2D मूवी स्क्रीनिंग के लिए मान्य है। 3D फिल्मों, रिक्लाइनर्स और प्रीमियम प्रारूपों के लिए टिकट इस 99 रुपये के सौदे का हिस्सा नहीं हैं। इस खास मौके का फायदा उठाकर दर्शक सस्ते में अपनी पसंदीदा फिल्में देख सकते हैं!