RG Kar Murder Case: पीड़िता के पिता ने किया CBI से अनुरोध, मेरी बेटी के कॉल रिकॉर्ड को सुरक्षित रखो | Sanmarg

RG Kar Murder Case: पीड़िता के पिता ने किया CBI से अनुरोध, मेरी बेटी के कॉल रिकॉर्ड को सुरक्षित रखो

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आर.जी. कर अस्पताल में कथित दुष्कर्म के बाद हत्या का शिकार हुई महिला प्रशिक्षु चिकित्सक के पिता ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से बेटी के कॉल रिकॉर्ड को सुरक्षित रखने की अपील की है। पिता ने बताया कि हत्या के कुछ घंटे पहले उन्होंने अपनी बेटी से फोन पर बात की थी। उन्होंने सीबीआई को एक पत्र में अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग भी सुरक्षित रखने का अनुरोध किया, विशेष रूप से उस मंजिल की जहां सेमिनार हॉल स्थित है। महिला चिकित्सक का शव नौ अगस्त को इसी सेमिनार हॉल में पाया गया था। सीबीआई के सूत्रों ने पुष्टि की कि मृतका के पिता ने उन्हें पत्र लिखा है, जिसमें कॉल रिकॉर्ड को सुरक्षित करने की मांग की गई है। एक अधिकारी ने बताया कि इस पत्र के साथ महिला चिकित्सक के दुष्कर्म के बाद हत्या की जांच से संबंधित रिपोर्ट भी उच्चतम न्यायालय में साझा की गई थी। पिता ने पत्र में अपनी “लाचारी और चिंता” व्यक्त करते हुए सीबीआई अधिकारियों से ड्यूटी चार्ट भी मांगा है ताकि यह पता लगाया जा सके कि आठ अगस्त की रात उनकी बेटी के साथ कौन-कौन तैनात था। उन्होंने आशंका जताई है कि इस अपराध में कई अन्य प्रशिक्षु और चिकित्सक भी शामिल हो सकते हैं। उल्लेखनीय है कि महिला चिकित्सक का शव नौ अगस्त को पाया गया था, और उस पर चोट के निशान थे। कोलकाता पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने 13 अगस्त को मामले की जांच कोलकाता पुलिस से लेकर सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया था, जिसके बाद सीबीआई ने मामले की जांच अपने हाथ में ले ली।

Visited 108 times, 3 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर
error: Content is protected !!