‘तारक मेहता’ के अभिनेता को बड़ा झटका, शैलेश लोढ़ा ने खोया पिता का साथ | Sanmarg

‘तारक मेहता’ के अभिनेता को बड़ा झटका, शैलेश लोढ़ा ने खोया पिता का साथ

मुंबई: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मशहूर एक्टर और कवि शैलेश लोढ़ा के पिता श्याम सिंह लोढ़ा का निधन हो गया है। इस दुखद घटना के बाद शैलेश पूरी तरह से टूट गए हैं। अपने पिता के निधन की जानकारी उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट के जरिए सोशल मीडिया पर साझा की, जिसमें उन्होंने अपने पिता को अपनी सबसे बड़ी प्रेरणा बताया। पोस्ट में शैलेश ने लिखा कि आज वे जो कुछ भी हैं, अपने पिता की वजह से हैं और उनके बिना उनकी जिंदगी में अंधेरा छा गया है।

इंडस्ट्री और को-स्टार्स ने जताया शोक 

शैलेश ने अपने पिता के साथ एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि वे अपने पिता की परछाई मात्र हैं। इस भावुक पोस्ट के नीचे इंडस्ट्री से उनके दोस्तों और फैंस ने कमेंट्स के जरिए श्रद्धांजलि दी है। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के उनके को-स्टार्स ने भी इस दुख की घड़ी में उनका साथ दिया। मिसेज हाथी का किरदार निभाने वाली अंबिका रंजनकर ने प्रणाम इमोजी के साथ ओम शांति कहा, जबकि मिसेज भिड़े का किरदार निभाने वाली सोनारिका जोशी ने श्री राम लिखकर अपनी संवेदनाएं प्रकट की। रोशन सोढ़ी का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री ने भी शैलेश को ख्याल रखने की सलाह दी। शैलेश लोढ़ा ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के साथ करीब 14 साल तक जुड़े रहे और शो के दौरान उन्हें एक अन्य कॉमेडी शो का ऑफर मिला था। हालांकि, प्रोडक्शन ने उन्हें दोनों शो करने की अनुमति नहीं दी, जिसके चलते शैलेश ने शो छोड़ने का फैसला किया। शो में तारक मेहता की भूमिका निभाने के साथ-साथ वे सूत्रधार के रूप में भी नजर आते थे। फिलहाल शैलेश किसी भी टीवी शो में काम नहीं कर रहे हैं।

Visited 94 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर