बंगाल के राज्यपाल ने ‘एक देश, एक चुनाव’ प्रस्ताव का किया स्वागत | Sanmarg

बंगाल के राज्यपाल ने ‘एक देश, एक चुनाव’ प्रस्ताव का किया स्वागत

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने ‘एक देश, एक चुनाव’ के लिए उच्चस्तरीय समिति की सिफारिश को स्वीकार करने के केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह निर्णय देश के लिए एक नया क्षितिज खोलेगा। राज्यपाल ने पीटीआई-भाषा से बातचीत करते हुए कहा, “भारत एक ऐसा देश है जिसके संविधान में दो नाम हैं— इंडिया और भारत। अब ‘एक देश, एक चुनाव’ विधेयक के माध्यम से ‘इंडिया’ भारत के करीब आ रहा है। मेरा भारत महान, ऊंचा रहे तिरंगा झंडा।” बोस ने आगे कहा कि परिवर्तनकारी भारत में पुरानी व्यवस्था बदल रही है और नई व्यवस्था को जगह मिल रही है। उन्होंने प्रगतिशील भारत के लिए प्रगतिशील कानूनों की आवश्यकता पर जोर दिया। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली समिति की सिफारिशों के अनुरूप ‘एक देश, एक चुनाव’ के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। समिति ने पहले चरण के रूप में लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के लिए एक साथ चुनाव कराने का सुझाव दिया, इसके बाद 100 दिनों के भीतर स्थानीय निकाय चुनाव कराए जाने की सिफारिश की।इसके अलावा, समिति ने एक ‘कार्यान्वयन समूह’ स्थापित करने का प्रस्ताव भी रखा, जो सिफारिशों के कार्यान्वयन की देखरेख करेगा। इसने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा साझा मतदाता सूची और मतदाता पहचान पत्र तैयार करने की सिफारिश की है, जिसमें राज्य चुनाव अधिकारियों के साथ परामर्श किया जाएगा।

 

Visited 114 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर
error: Content is protected !!