बीटी रोड पर छात्रों के प्रदर्शन में बाइक लेकर घुसा सिविक वालंटियर, फिर … | Sanmarg

बीटी रोड पर छात्रों के प्रदर्शन में बाइक लेकर घुसा सिविक वालंटियर, फिर …

शराब के नशे में छात्र और बैरिकेड को मारी थी टक्कर

अभियुक्त की गिरफ्तारी की मांग पर 5 घंटे तक सड़क अवरोध कर किया प्रदर्शन

अभियुक्त गिरफ्तार, नौकरी से भी बैठाया गया

घटनास्थल पर मौजूद ट्रैफिक सार्जेंट पर भी शुरू हुई विभागीय जांच

कोलकाता : महानगर में एक बार सिविक वालंटियर को लेकर विवाद खड़ा हो गया है आरजी कर की घटना की प्रतिवाद में शुक्रवार की रात रवीन्द्र भारती विश्वविद्यालय के छात्रों की ओर से सिंथी मोड़ के निकट बीटी रोड पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। आरोप है कि छात्राओं के प्रतिवाद सभा के दौरान नशे में धुत एक सिविक वालंटियर बाइक लेकर वहां पहुंचा और सड़क पर लगे बैरिकेड और एक छात्र को धक्का मार दिया। आरोप है कि छात्र-छात्राओं ने सिविक वालंटियर को पकड़ा तो आरोप है कि वहां मौजूद ट्रैफिक सार्जेंट ने उसे भागने में मदद की। इसके बाद घटना के विरोध में शनिवार की सुबह 4 बजे से 9 बजे तक विश्वविद्यालय के छात्रों ने बी.टी रोड अवरोध कर प्रदर्शन किया। छात्रों ने ट्रैफिक सार्जेंट को घेरकर प्रदर्शन किया। बाद में सुबह साढ़े 8 बजे अभियुक्त सिविक वालंटियर गंगासागर गन को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी के बाद छात्रों ने प्रदर्शन वापस ले लिया। उसे शनिवार को अदालत में पेश करने पर एक हजार रुपये के बॉंड पर जमानत दे दी गयी। हालांकि किसी ने उसका बॉंड जमा नहीं किया तो उसे जेल भेज दिया गया। इस बीच छात्रों के प्रदर्शन के कारण डनलप से श्यामबाजार की तरफ आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरी तरफ लालबाजार सूत्रों के अनुसार अभियुक्त सिविक वालंटियर को नौकरी से बैठा दिया गया। इसके अलावा जिस ट्रैफिक सार्जेंट पर सिविक वालंटियर की मदद करने का आरोप लगा था उसके खिलाफ भी विभागीय जांच शुरू की गयी है।

क्या है पूरा मामला : आरजी कर की घटना के विरोध में महानगर के सभी कॉलेज और विश्वविद्यालय के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया है। शुक्रवार की रात बीटी रोड पर रवीन्द्रभारती विश्वविद्यालय के छात्र और पूर्व छात्रों की ओर से प्रतिवाद सभा का आयोजन किया गया था। प्रदर्शनकारियों द्वारा पर नुक्कड़ नाटक के अलावा सड़क पर स्लोगन लिखकर पीड़िता के लिए न्याय की मांग की जा रही थी। आरोप है कि रात साढ़े 3 बजे अचानक नशे में धुत एक सिविक वालंटियर वहां पहुंंचा और प्रदर्शन में शामिल एक छात्र को टक्कर मार दी । छात्र-छात्राओं ने जैसे ही सिविक वालंटियर को घेरकर घटना का प्रतिवाद किया तो वहां पर एक ट्रैफिक सार्जेंट पहुंचे। आरोप है कि ट्रैफिक सार्जेंट ने कथित तौर पर अभियुक्त सिविक वालंटियर को घटनास्थल से हटा दिया। इसके बाद अभियुक्त की गिरफ्तारी की मांग पर छात्रों ने बी.टी रोड अवरोध कर प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना था कि ट्रैफिक सार्जेंट ने सिविक वालंटियर को भागने में मदद की थी। छात्रों ने सार्जेंट का घेराव कर घंटों तक प्रदर्शन किया। बाद में परिस्थिति नियंत्रित करने के लिए घटनास्थल पर काशीपुर थाने की पुलिस पहुंची। अभियुक्त सिविक वालंटियर गंगासागर गन की गिरफ्तारी के बाद छात्रों ने सड़क अवरोध वापस लिया। इधर, छात्रों के प्रदर्शन के कारण बीटी रोड पर वाहनों का लम्बा जाम लग गया। सुबह से बस नहीं चल पा रही थी। खासतौर पर डनलप से श्यामबाजार की तरफ आने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह 8 बजे के बाद परिस्थिति थोड़ी स्वाभाविक हुई।

बड़ाबाजार में बच्चे को लात से पीटने वाला सिविक वालंटियर गिरफ्तार

महानगर में सड़क पार कर रहे बच्चे को लात से मारने के आरोप में पुलिस ने एक सिविक वालंटियर को गिरफ्तार किया है। घटना बड़ाबाजार थानांतर्गत महात्मा गांधी रोड की है। अभियुक्त का नाम राकेश कुमार गुप्ता (30) है। वह बड़तल्ला के जय मित्रा स्ट्रीट का रहनेवाला है। वह जोड़ाबागान ट्रैफिक गार्ड में पोस्टेड है। रविवार को अभियुक्त को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया जाएगा।जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर 3 बजे इलाके के एक चाय दुकान में काम करनेवाला 12 वर्षीय किशोर एमजी रोड व मल्लिक स्ट्रीट क्रॉसिंग पर सड़क पार कर रहा था। आरोप है कि सड़क पार करने के दौरान वहां तैनात सिविक वालंटियर ने उसे रोका। ऐसे में दोनों के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि विवाद के दौरान सिविक वालंटियर पहले बच्चे को दो से तीन थप्पड़ जड़ दिया। बच्चे के सड़क पर गिरते ही अभियुक्त ने पैर से उसे मारना शुरू कर दिया। बच्चे को बेरहमी से पीटते देख वहां मौजूद स्थानीय लोग गुस्से में आ गए और सिविक वालंटियर की हरकत का विरोध करने लगे। आरोप है कि स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद अभियुक्त सिविक वालंटियर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

Visited 707 times, 4 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर
error: Content is protected !!