संदीप घोष को निज़ाम से अलीपुर कोर्ट लाया गया | Sanmarg

संदीप घोष को निज़ाम से अलीपुर कोर्ट लाया गया

कोलकाता : आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को मंगलवार दोपहर अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। जज के आदेश पर संदीप घोष, सुमन हाजरा, बिप्लब सिंह और अफसर अली को निज़ाम पैलेस से व्यक्तिगत रूप से सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया।

बिप्लब सिंह के वकील की अर्जी पर विवाद
बिप्लब सिंह के वकील ने कोर्ट में एक अर्जी दी, जिसमें उन्होंने अपने मुवक्किल का कुछ सामान वापस करने की मांग की। हालांकि, इस अर्जी पर बिप्लब की पत्नी के हस्ताक्षर थे, जिससे जज नाराज हो गए। जज ने बिप्लब सिंह से पूछा कि जिला हिरासत में उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई का सामना तो नहीं करना पड़ा।

सीबीआई की वर्चुअल सुनवाई का अनुरोध खारिज
सीबीआई ने संदीप घोष को वर्चुअल माध्यम से सुनवाई के लिए पेश करने की अर्जी दी थी। प्रारंभ में मौखिक और फिर लिखित रूप में इस अर्जी का अनुरोध किया गया था। लेकिन जज ने इस अर्जी को खारिज कर दिया और निर्देश दिया कि संदीप समेत चारों आरोपियों को कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से पेश किया जाए।

कोर्ट परिसर में अराजकता और सुरक्षा का मामला
3 सितंबर को जब संदीप घोष को सीबीआई ने कोर्ट में पेश किया, तो कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। भीड़ ने ‘चोर-चोर’ के नारे लगाते हुए संदीप की ओर दौड़ लगाई। आरोप है कि इस दौरान किसी ने संदीप के सिर पर थप्पड़ मार दिया। इस अराजक स्थिति को देखते हुए सीबीआई अधिकारियों ने संदीप को सुरक्षा घेरे में लेकर कार में रवाना किया। इस घटना के मद्देनजर सीबीआई ने वर्चुअल सुनवाई का अनुरोध किया, जिसे अलीपुर कोर्ट ने खारिज कर दिया।

कई सुविधायें दी गई थी
मंगलवार को कोर्ट में पेश किए गए अन्य आरोपियों में बिप्लब सिंह, सुमन हाजरा और अफसर अली शामिल थे। अफसर अली संदीप घोष के सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करता था, जबकि बिप्लब सिंह फार्मास्युटिकल उपकरणों की आपूर्ति के व्यवसाय से जुड़े हुए थे। सुमन हाजरा एक दवा की दुकान का मालिक था। आरोप है कि संदीप घोष ने इन तीनों आरोपियों को अस्पताल में विभिन्न सुविधाएं अवैध रूप से प्रदान की थीं, जैसे कि कैफेटेरिया और पार्किंग स्थल। आठ दिनों की सीबीआई हिरासत के बाद इन चार आरोपियों को मंगलवार को अदालत में पेश किया गया।

 

 

 

Visited 1,052 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर
error: Content is protected !!