Summer Hair Care : गर्मियों में बालों में मेहंदी लगाने के 3 आसान तरीके, आईए जानें… | Sanmarg

Summer Hair Care : गर्मियों में बालों में मेहंदी लगाने के 3 आसान तरीके, आईए जानें…

कोलकाता : गर्मीयों में बालों का ख्याल रखना बहुत जरूरी हो जाता है, क्योंकि बाल बहुत जल्दी गंदे हो जाते है। ऐसे में बालों को ध्यान देते हुए आप मेहंदी का उपयोग कर सकते है। गर्मी में मेहंदी लगाने से शरीर को ठंडक मिलती है और बाल काले, घने और तेजी से लंबे भी होते हैं। कई लोग मेहंदी, तो लगाना चाहते है लेकिन कई बार गर्मियों में गलत सामग्री डाल लेने से बाल काले भी नहीं होते और मेहंदी का रंग भी सही से नहीं चढ़ता। आईए जानें गर्मियों में मेहंदी कैसे लगाएं और जिससे बाल काले होने के साथ घने और तेजी से बढ़े भी हो।

1. गर्मियों में बालों में मेहंदी लगाने के लिए उसमें अंडा डालकर भी मिलाया जा सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए जब मेहंदी लगाना शुरू करें, तो उसमें 1 अंडा डाल लें फिर अच्छे से मिलाएं। गर्मियों में इस तरह से बालों में मेहंदी लगाने से बाल सिल्की और मुलायम बनते हैं। अंडा लगाने के बाद बालों को धोने के लिए अधिक पानी का इस्तेमाल करें। जब बाल सूख जाएं, तो तेल से बालों की मसाज करें। अगले दिन बालों को धोने के लिए किसी माइल्ड शैंपू का उपयोग करें।

2. अगर आप बालों की ड्राईनेस से परेशान है, तो गर्मियों में मेहंदी में दही मिलाकर लगा सकते हैं। ऐसा करने से बाल ड्राई होने से बचेंगे और चमकदार भी बनते है। दही की तासीर ठंडी होती है। अक्सर सर्दियों में लोग इसे लगाने से हिचकते है। वहीं गर्मियों में दही डालकर लगाने से बालों में शाइन आ जाती है और ड्राईनेस से भी बालों का बचाव होता है।

3. मेंहदी लगाने के लिए बालों को सबसे पहले वॉश कर लें। हल्के बाल सूख जाने पर मेहंदी को लगाएं। मेंहदी को अपनी आवश्यकता अनुसार लगाएं। अगर आप बालों को काला करने के लिए मेहंदी लगा रहे है, तो गर्मियों में मेहंदी में आंवला पाउडर, चाय की पत्‍ती का पानी या फिर कॉफी पाउडर डाल कर मेहंदी को भिगोने रखें। 5 से 6 घंटे बाद मेहंदी भिगोने के बाद अब इस मेहंदी को बालों में लगाएं। इस तरह से बालों में मेहंदी लगाने से असमय सफेद बालों की समस्या दूर होगी और बाल घने भी होंगे। आंवला पाउडर की तासीर ठंडी मानी जाती है। ऐसे में गर्मियों में इसे मेहंदी में डालकर आसानी से लगाया जा सकता है।

बरतें सावधानी –

गर्मियों में मेहंदी लगाने के लिए इन तरीकों का इस्तेमाल किया जा सकता हैं। लेकिन ध्यान रखें अगर बालों पर कोई ट्रीटमेंट कराया है, तो हेयर एक्सपर्ट की सलाह के बाद ही मेहंदी का उपयोग करें।

Visited 523 times, 3 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर