
उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के अमेठी के गौरीगंज कोतवाली में समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक राकेश प्रताप सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता दीपक सिंह की पिटाई कर दी। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में बीजेपी नेता दीपक सिंह टशन में अपनी गाड़ी से उतरता है और गाली दे देता है। इस पर सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह अपना आपा खो देते हैं। पिटाई के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई है, जिसके बाद मौके पर कई थानों की फोर्स को तैनात कर दिया गया है। फिलहाल जिलाधिकारी के समझाने के बाद सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह को घर भेज दिया गया है। वहीं भाजपा के समर्थक थाने में तहरीर देकर एफआईआर लिखाने में जुटे हुए है। उनकी मांग है कि सपा विधायक पर कार्रवाई हो।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह कल देर शाम से अमेठी की गौरीगंज कोतवाली में धरने पर बैठे थे। उनका आरोप था, ‘पांच दिन पहले मेरे एक समर्थक की गाड़ी तोड़ी गई, आज तक एफआईआर तक नहीं लिख गई, तीन दिन पहले मेरे सामने गाड़ी लगाकर मेरे चार समर्थकों की पिटाई की गई। मेरी एफआईआर नहीं लिखा जा रही है।’
बीजेपी नेता ने दी गाली तो विधायक ने खो दिया आपा
दीपक सिंह की पत्नी रश्मि सिंह, गौरीगंज नगर पालिका से बीजेपी की प्रत्याशी हैं। सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह आज भी धरने पर बैठे थे। तभी दीपक सिंह अपनी फॉर्च्यूनर कार से कोतवाली में पहुंचे और टशन में उतरे। इसके बाद उन्होंने एक गाली दे दी। इस गाली को पीछे खड़े सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने सुन लिया। फिर सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने अपना आपा खो दिया।