अंधेरी रात में नशे में धुत 3 दोस्त पार कर रहे थे रेलवे ट्रैक, अचानक आई ट्रेन और फिर मचा कोहराम

गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई। गोरखनाथ थाना के तरंग ओवरब्रिज के पास बीती रात ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई और एक युवक का पैर कट गया। घायल हालत में युवक को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है जब यह हादसा हुआ, ये तीनों शख्स शराब के नशे में थे और ये सभी आपस में दोस्त थे। पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चला है कि तीनों रेलवे लाइन पैदल पार कर घर जा रहे थे। इस दौरान इंटरसिटी एक्सप्रेस की चपेट में आ गये। सूचना पर डीएम कृष्णा करुणेश और एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। मृतकों की पहचान गोरखनाथ थाना क्षेत्र के दिग्विजय नगर निवासी गोलू उर्फ पीर मोहम्मद और अजय चौहान के रूप में हुई है, जबकि हादसे में शाहपुर के उत्तरी जतेपुर निवासी अंबुज घायल हो गया है। पुलिस की मानें तो ये तीनों युवक दोस्त थे और तीनों ऑटो चलाते थे। कल रात तंरग क्रॉसिंग के पास स्थित शराब की दुकान से शराब लेकर क्रॉसिंग के नीचे पीने के बाद नशे की हाल में रेलवे क्रॉसिंग पार कर जा रहे थे। इसी बीच लखनऊ से गोरखपुर रेलवे स्टेशन जाने के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस आ गई। शराब के नशे में धुत होने की वजह से वे वहां से भाग नहीं सके और ट्रेन उन तीनों को रौंदते हुए रेलवे स्टेशन की तरफ चली गई।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Panchayat 3 Release Date: खत्म हुआ लंबा इंतजार, इस तारीख को देखें फुलेरा गांव की कहानी

मुंबई : 'सचिव जी', 'प्रधान जी' और 'प्रहलाद जी' जैसे कई दिलचस्प किरदारों से सजी वेब सीरीज 'पंचायत 3' जबरदस्त सुर्खियों में बनी हुई है। आगे पढ़ें »

ऊपर