साईं बाबा की पूजा गुरुवार के दिन इस विधि से करने से भक्तों की होती है सभी मुरादें पूर्ण

Fallback Image

कोलकाता : शिरडी के साईं बाबा की पूजा का विधान गुरुवार का दिन माना गया है। ऐसा कहा जाता है कि साईं बाबा के लिए आज के दिन गुरुवार को व्रत रखने से भक्तों की हर मुरादें पूर्ण होती हैं। मान्यता है कि किसी भी धर्म के लोग साईं बाबा की अराधना कर सकते हैं। साईं बाबा की विशेष कृपा उन लोगों पर होती है जो गुरुवार के दिन का व्रत रखते हैं। कई लोग साईं बाबा का व्रत आज के दिन गुरुवार को रखते हैं और उनकी आरती और कथा विधिपूर्वक करते हैं। हमेशा साईं बाबा की कृपा इससे उनपर बनी रहती है। अगर आप भी साईं बाबा का व्रत आज के दिन रखते हैं तो उनकी पूजन विधि यहां जान लें।
ये है साईं बाबा की पूजा विधि
1. ब्रह्म मुहूर्त में गुरुवार के दिन उठें और स्नान आदि नित्यकर्मों से निवृत्त होकर करें।
2. उसके बाद साईं बाबा का ध्यान करके अपने व्रत का संकल्प करें।
3. फिर साईं बाबा की मूर्ति या तस्वीर की स्‍थापना करें और उनपर गंगाजल का छिड़कवा करें। उसके बाद पीला कपड़ा मूर्ति पर चढ़ाएं।
4. पुष्प,रोली और अक्षत साईं बाबा पर अर्पित करें।
5. साईं बाबा की आरती धूप, घी से उतारें।
6. उसके बाद पीले फूल उन्हें अर्पित करें और उनकी कथा हाथ में अक्षत व पीले फूल रखकर सुनें।
7. फिर पीली मिठाई जैसे लड्डू साईं बाबा को भोग में लगाएं।
8. उसके बाद प्रसाद सबमें बांट दें और अपने सार्म्थय के हिसाब से दान दें।
व्रत रखें इस तरह
9. गुरुवार संख्या साईं बाबा के व्रत की होनी चाहिए। फलाहार इस दिन आप कर सकते हैं। व्रत के दौरान आप चाय,फल आदि का सेवन कर सकते हैं। हालांकि एक समय का भोजन भी आप कर सकते हैं। अगर स्त्रियों को मासिक समस्या या किसी कारण के चलते व्रत के दौरान होता है तो वह अपना व्रत अगले गुरुवार रख लें। गरीबों को खाना अपने 9 व्रत पूरे होने के बाद खिलाएं और दान जरूर करें। इसके अलावा साईं बाबा व्रत की पुस्तक रिश्तेदारों और पड़ोसियों को वितरित करें। साईं बाबा के व्रत की संख्या 5,9,11 या 21 होती है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

विवादित ‘रंगभेद’ टिप्पणी के बाद ओवरसीज कांग्रेस अध्यक्ष पद से सैम पित्रोदा का इस्तीफा

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। जयराम रमेश ने जानकारी दी है कि आगे पढ़ें »

ऊपर