PUBG गेम की सनक में बेटा बना कसाई, ली मां-बाप की जान

यूपी के झांसी में ऑनलाइन गेमिंग की सनक ने मां-बाप की जान ले ली। 28 साल के आरोपी बेटे अंकित ने PUBG गेम खेलते-खेलते मानसिक संतुलन खो बैठा। जिसके बाद उसने तेज धार वाले हथियार से मां-बांप की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया।

उत्तर प्रदेश के झांसी के नवाबाद इलाके में वारदात हुई। पेशे से सरकारी शिक्षक लक्ष्मी प्रसाद (60) पत्नी विमला और बेटे अंकित (28) के साथ रहते थे। दरअसल, शनिवार सुबह दूध वाला लक्ष्मी प्रसाद घर दूध देने पहुंचा। काफी देर तक दरवाजे पर आवाज देने के बाद जब किसी ने गेट नहीं खोला तो वह घर के अंदर झांका। घर के अंदर झांकने पर उसके होश उड़ गए। लक्ष्मी प्रसाद का शव और उनकी पत्नी घायल अवस्था में खून से सने मिले। इसके बाद उसने आस-पास के लोगों को बुलाया। जब घर के अंदर लोगों ने प्रवेश किया तो आरोपी युवक डरा-सहमा घर के कोने में बैठा हुआ था। जानकारी के अनुसार पिछले दो साल से अंकित का दिमागी संतुलन ठीक नहीं था।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस

वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया। डॉक्टरों ने लक्ष्मी प्रसाद की मौत की पुष्टि की वहीं इलाज के दौरान विमला की भी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में लिया और दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

लाठी-डंडे से पिटाई के कारण हुई मौत

हत्या की जानकारी देते हुए SSP झांसी राजेश एस ने कहा कि आरोपी बेटे ने डंडे से बुरी तरह पिटाई की जिससे दोनों पती-पत्नी की मौत हो गई। दिमागी रूप से विक्षिप्त आरोपी बेटे ने पूछताछ में हत्या की बात कबूली। पुलिस शिकायत दर्ज कर मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई।

 

गेम खेलते-खेलते खो बैठा मानसिक संतुलन

लोगों के मुताबिक अंकित हमेशा PUBG गेम खेलता था। उसे दिन-रात गेम खेलने की लत लगी रहती थी। इसी वजह से पिछले 2 सालों से उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया। वह गेम की लत में बुरी तरह फंस गया। वारदात के समय उसने पहले पिता पर हमला किया फिर अपनी मां को बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

करया के निर्माणाधीन मकान में लगी आग

कोलकाता : करया थानांतर्गत दिलखुशा स्ट्रीट स्थित एक निर्माणाधीन मकान में आग लग गयी। मौके पर पहुंचे दमकल के दो इंजनों ने आग पर काबू आगे पढ़ें »

ऊपर