टीम इंडिया के पूर्व चीफ सेलेक्टर के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत, इस मामले में…

नई दिल्लीः टीम इंडिया के पूर्व चीफ सेलेक्टर संदीप पाटिल के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है। एक मामले में संदीप पाटिल का नाम फंस गया है। दरअसल, संदीप पाटिल ने शनिवार को मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) के अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया था। कुछ घंटों के बाद उनके खिलाफ वर्तमान संयुक्त सचिव संजय नाइक ने हितों के टकराव की शिकायत दर्ज कराई है।

पूर्व चीफ सेलेक्टर के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत

एमसीए लोकपाल और एथिक्स अधिकारी, न्यायमूर्ति दिलीप भोसले (सेवानिवृत्त) को अपनी 13 पेजों की शिकायत में नाइक ने लिखा, ‘संदीप पाटिल एमसीए के शीर्ष परिषद के अध्यक्ष या सदस्य के पद के लिए अपना नामांकन फॉर्म जमा करने के योग्य नहीं हैं, क्योंकि प्रतिवादी एमसीए के संविधान के नियम 38 (वी) (हितों का टकराव) के तहत पात्र नहीं या अयोग्य हैं।’ संजय नाइक ने बताया कि संदीप पाटिल भारत के पूर्व तेज गेंदबाज सलिल अंकोला के करीबी रिश्तेदार हैं, जो इस समय एमसीए सीनियर पुरुष चयन समिति के अध्यक्ष हैं। सलिल अंकोला की बेटी सना की शादी संदीप पाटिल के बेटे चिराग से हुई है।

इस मामले में फंस गया नाम

संजय नाइक ने कहा, ‘यह ध्यान रखना उचित है कि प्रतिवादी की बहू, यानी सना अंकोला क्रिकेटर सलिल अंकोला की बेटी हैं, जो चयन समिति, मुंबई सीनियर चयन समिति की वर्तमान अध्यक्ष हैं, चूंकि सलिल की बेटी यहां प्रतिवादी की बहू हैं, इसलिए प्रतिवादी और उनके बीच घनिष्ठ संबंध है। इस प्रकार यह स्पष्ट रूप से हितों के टकराव की बात है, जैसा कि एमसीए के संविधान के नियम 38 (वी) के तहत परिभाषित किया गया है।’

 

 

Visited 83 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

दिल्ली में बनेगी इंडी गठबंधन की सरकार : ममता

खड़गपुर/ घाटाल/झाड़ग्राम : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया कि इस बार के लोकसभा चुनाव में मोदी की विदायी होगी और दिल्ली में इंडिया गठबंधन आगे पढ़ें »

ऊपर