
सिलीगुड़ी: सोमवार की रात मानसिक रूप से बीमार एक व्यक्ति ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना नखलबाड़ी के पहाड़गुमिया चाय बागान इलाके में दमदमा-बड़ा लाइन पर हुई। मृतक की पहचान समीर नाग (32) के रूप में हुई है।समीर चाय बागान में मजदूरी करता था। मृतक के परिजनों के मुताबिक समीर काफी समय से मानसिक रूप से बीमार था। समीर पहले भी कई बार आत्महत्या का प्रयास कर चुका था। सोमवार की रात जब वह घर में अकेला था तो उसने मौके पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से इलाके में शोक व्याप्त है। नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की कार्रवाई कर रही है।