
– राहुल बोले- आरएसएस-भाजपा मेरे गुरु, वे ट्रेनिंग दे रहे
नई दिल्लीः कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने शनिवार को भारत जोड़ो यात्रा पर 9वीं प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुए कहा है कि उनकी इस यात्रा को न सिर्फ देश की जनता बल्कि विपक्ष का पूरा समर्थन मिल रहा है। भाजपा की कार्यशैली को निशाना बनाते हुए सरकार पर हमलावर हुए राहुल गांधी ने ये भी कहा कि जो सरकार से डरता है उसे ठंड लगती है। उन्होंने एक बार फिर केंद्र सरकार, भाजपा और आरएसएस पर हमला किया। राहुल ने कहा- मैं आरएसएस और भाजपा के लोगों को धन्यवाद देता हूं। वो जितना मुझ पर हमला करते हैं, मैं उतना बेहतर होता जा रहा हूं। भाजपा और आरएसएस के लोग मेरे गुरु हैं। वो मुझे ट्रेनिंग दे रहे हैं।’ राहुल गांधी ने यात्रा को अभी विराम दिया गया है। 3 जनवरी से यात्रा फिर शुरू होगी और उत्तर प्रदेश, पंजाब होते हुए जम्मू-कश्मीर में खत्म होगी।
देश में नफरत फैलायी जा रही