भारत जोड़ों यात्रा में विपक्ष हमारे साथ, समय के साथ सब आएंगे, बोले- राहुल गांधी

– राहुल बोले- आरएसएस-भाजपा मेरे गुरु, वे ट्रेनिंग दे रहे
नई दिल्लीः कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने शनिवार को भारत जोड़ो यात्रा पर 9वीं प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुए कहा है कि उनकी इस यात्रा को न सिर्फ देश की जनता बल्कि विपक्ष का पूरा समर्थन मिल रहा है। भाजपा की कार्यशैली को निशाना बनाते हुए सरकार पर हमलावर हुए राहुल गांधी ने ये भी कहा कि जो सरकार से डरता है उसे ठंड लगती है। उन्होंने एक बार फिर केंद्र सरकार, भाजपा और आरएसएस पर हमला किया। राहुल ने कहा- मैं आरएसएस और भाजपा के लोगों को धन्यवाद देता हूं। वो जितना मुझ पर हमला करते हैं, मैं उतना बेहतर होता जा रहा हूं। भाजपा और आरएसएस के लोग मेरे गुरु हैं। वो मुझे ट्रेनिंग दे रहे हैं।’ राहुल गांधी ने यात्रा को अभी विराम दिया गया है। 3 जनवरी से यात्रा फिर शुरू होगी और उत्तर प्रदेश, पंजाब होते हुए जम्मू-कश्मीर में खत्म होगी।
देश में नफरत फैलायी जा रही

– भारत जोड़ो यात्रा अभी तक सफल रही है। हमारे कई मुद्दे हैं, इनमें बेरोजगारी, महंगाई अहम हैं। भारत के कुछ लोग बहुत कम समय में दुनिया के सबसे अमीर बन गए, लेकिन देश के ज्यादातर लोग गरीब हो गए।
– सुरक्षा को लेकर राहुल बोले- भाजपा चाहती है कि मैं बुलेटप्रूफ गाड़ी के साथ भारत जोड़ो यात्रा करूं, लेकिन मुझे ये मंजूर नहीं है। बार-बार मेरे खिलाफ अफवाह फैलाई जा रही है कि मैं सुरक्षा के प्रोटोकॉल तोड़ता हूं।
– मुझे सर्दी नहीं लगती है, इसीलिए स्वेटर नहीं पहनता हूं। अगर सच कहूं तो भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अभी तक मुझे ठंड नहीं लगी, जैसे ही मुझे ठंड लगना शुरू हो जाएगी। मैं स्वेटर पहनना शुरू कर दूंगा।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे सो रहे 11 लोगों को रौंदा, 3 की मौत

दौसा: राजस्थान के दौसा जिले के महवा में बेकाबू कार ने सड़क किनारे सो रहे 11 लोगों को कुचल दिया है। इसमें तीन लोगों की आगे पढ़ें »

ऊपर