लोकसभा कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से कूदा दो व्यक्ति, मचा बवाल, देखें वीडियो

नई दिल्ली:  संसद में शीतकालीन सत्र चल रहा है। लोकसभा की कार्यवाही में आज बुधवार (13 दिसंबर) को हंगामा मच गया। दर्शक दीर्घा में बैठे दो अज्ञात लोग नीचे कूद गए। अचानक हुई इस घटना के बाद लोकसभा में हंगामा मच गया। इसके बाद इन लोगों ने स्मोक कैंडल जलाई जिसके बाद पूरी लोकसभा में धुंआ-धुआं नजर आने लगा कुछ स्प्रे किया और स्मोक कैंडल जलाने लगा। अनहोनी की आशंका से सांसदो में अफरातफरी का माहौल बन गया। इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही तुरंत स्थगित कर दी गई। इस मामले में विपक्षी सांसदों ने सुरक्षा में चूक का आरोप लगाया है।

मीडिया से बातचीत में कुछ सांसदों ने कहा कि दोनों युवकों के हाथ में टियर गैस कनस्तर था। हालांकि, इन्हें सांसदों ने पकड़ लिया और सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया। लोकसभा की कार्यवाही को 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया। बता दें कि शून्यकाल में बीजेपी सांसद खरगेन मुर्मू बोल रहे थे तभी ये घटना घटी।

 

मैसूर के BJP सांसद के नाम पर आए थे विजिटर्स

सूत्रों के मुताबिक जो दो लोग कार्यवाही के दौरान घुसे, उनमें एक का नाम सागर है। दोनों सांसद के नाम पर लोकसभा विजिटर पास पर आए थे। सांसद दानिश अली ने बताया कि दोनों लोग मैसूर से BJP सांसद प्रताप सिम्हा के नाम पर लोकसभा विजिटर पास से आए थे। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर चौधरी ने बताया कि अचानक दो लोग ऊपर से नीचे कूद गए। अजीब सा डरावना माहौल बन गया था। उन्हें सांसदों ने ही पकड़कर सुरक्षा कर्मियों के हवाले किया। यह बहुत चिंता की बात है. उनके हाथ में धुएं का कनस्तर था।

TMC सांसद सुदीप बनर्जी ने कहा कि यह ट्रेबल अनुभव था। दो लोग अचानक सांसदों के बीच कुर्सी पर कूद गए। वे लगातार आगे बढ़ रहे थे। उनके हाथ में थोड़ी ही देर में धुएं की मशाल दिखने लगी। हम सभी लोग घबरा गए थे। वे लगातार आगे बढ़ रहे थे। बाद में सांसदों ने उन्हें पकड़कर सुरक्षा कर्मियों के हवाले किया।

 

 

Visited 58 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

दूध वाली चाय सेहत के लिए है खतरा, जानें कौन सी चाय पीनी चाहिए

नई दिल्ली: इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की ताजा रिपोर्ट चाय-कॉफी पीने वाले लोगों के लिए खास तौर पर है। ICMR की रिपोर्ट आपको आगे पढ़ें »

ऊपर