सोनाली फोगाट मौत मामले की जांच करेगा सीबीआई

हरियाणा :  हरियाणा सरकार ने सोनाली फोगाट की हत्या के मामले को लेकर गोवा  के सीएम प्रमोद सांवत  को पत्र लिखा है। हरियाणा सरकार ने कहा कि सोनाली फोगाट  के मर्डर की सीबीआई  से जांच करवाई जाए। सोनाली के परिवार ने शनिवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिलकर इस पूरे मामले की सीबीआई से जांच करवाने की मांग को लेकर लिखित में अर्जी दी थी। सोनाली के परिवार ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि इस हत्याकांड में बड़े चेहरे भी शामिल हो सकते हैं। हरियाणा सरकार ने परिवार के पत्र के आधार पर गोवा के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा कि इस मामले की सीबीआई से जांच करवाई जाए। इस मामले पर गोवा पुलिस ने कहा कि पुलिस अधिकारियों का एक दल सोनाली फोगाट के परिवार द्वारा लगाए गए कुछ आरोपों और संदेह की पुष्टि के लिए कल हरियाणा के हिसार जाएगा।

क्या कहा गोवा के मुख्यमंत्री ने?

वहीं गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो सोनाली फोगाट हत्याकांड सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया जाएगा। सीएम सावंत ने कहा कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। उन्होंने ये भी कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री को जांच से अवगत करा दिया गया है। सभी रिपोर्ट डीजीपी हरियाणा को भेज दी गई है। जरूरत पड़ी तो सीबीआई को भी शामिल किया जाएगा।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Kolkata News : बड़ाबाजार में ‘हीट स्ट्रोक’ से युवक की मौत

तीन दिनों से लापता था मृतक कोलकाता : बड़ाबाजार थानांतर्गत महात्मा गांधी रोड में एक युवक की कथित तौर पर हीट स्ट्रोक से मौत हो गयी। आगे पढ़ें »

ऊपर