ब्रह्मोस मिसफायर मामले में बड़ा एक्शन, एयरफोर्स के 3 अफसर बर्खास्त

नई दिल्ली :  इस साल मार्च महीने में जब पाकिस्तान में गलती से भारत की ब्रह्मोस  मिसाइल फायर कर दी गई थी, ये एक बड़ा विवाद बना था। पाकिस्तान ने इस मामले में जांच की मांग की थी।अब भारत ने कार्रवाई करते हुए एयरफोर्स के तीन अफसरों को बर्खास्त कर दिया है।

कैसे पाक में गिरी थी मिसाइल?

अब जानकारी के लिए बता दें कि 9 मार्च को भारतीय सुपरसोनिक मिसाइल (बिना हथियारों से लैस) लाहौर से करीब 275 किलोमीटर दूर पाकिस्तानी क्षेत्र में गिरी थी। इससे एक कोल्ड स्टोरेज को नुकसान पहुंचा था। हालांकि, इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। तब भारत सरकार ने उस पूरी घटना पर खेद व्यक्त किया था और जांच करने की बात की थी। बाद में इस मामले की जांच वाइस एयर मार्शल आरके सिन्हा ने की और उनकी तरफ से इस पूरी घटना के लिए एक से अधिक अफसर को जिम्मेदार माना गया। अब उसी जांच के आधार पर वायुसेना ने तीन अफसरों को बर्खास्त कर दिया है। भविष्य में ऐसी लापरवाही ना हो, इसलिए ये कड़ा एक्शन लिया गया है।

भारत सरकार ने क्या कहा था?
वैसे इस पूरे विवाद पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी सदन में एक बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि अनजाने में हुई ये घटना खेदजनक है, हमारा मिसाइल सिस्टम अत्यंत सुरक्षित और भरोसेमंद है। यह घटना इंस्ट्रक्शन के दौरान अनजाने में हुई मिसाइल रिलीज से संबंधित है। लेकिन ये राहत की बात है कि इस घटना से किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ। सरकार ने इस घटना को बहुत गंभीरता से लिया है।

जांच में क्या सामने आया?

यहां ये जानना जरूरी हो जाता है कि तीन वायुसेना अफसरों के खिलाफ जो कार्रवाई हुई है, इसके संकेत काफी पहले ही मिल गए थे। आरके सिन्हा की जांच में पहले ही साफ कर दिया गया था कि इस घटना के लिए एक से ज्यादा अफसर जिम्मेदार हैं, तब ये भी साफ कहा गया था कि बड़ा और कड़ा एक्शन लिया जाएगा। अब उसी दिशा में तीन आइएफ अफसरों की बर्खास्तगी हुई है।

Visited 225 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

स्वाति मालीवाल का नया वीडियो आया सामने, केजरीवाल के …

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर का 13 मई की सुबह का वो सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें स्वाति मालीवाल घर के मेन आगे पढ़ें »

ऊपर