स्वाति मालीवाल का नया वीडियो आया सामने, केजरीवाल के … | Sanmarg

स्वाति मालीवाल का नया वीडियो आया सामने, केजरीवाल के …

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर का 13 मई की सुबह का वो सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें स्वाति मालीवाल घर के मेन गेट से बाहर निकलती हुई नजर आ रही हैं। उन्हें एक महिला सुरक्षाकर्मी ने पकड़ रखा है और बाहर की ओर ले जाती हुई भी नजर आ रही हैं। वीडियो को देखते हुए पहली नजर में स्वाति मालीवाल बिल्कुल ठीक लग रही हैं। महिला पुलिसकर्मी से वह अपना हाथ भी छुड़वाती हैं। वीडियो में नजर आ रहे सुरक्षाकर्मी वही हैं जो पहले एक अन्य वीडियो में स्वाति मालीवाल से मुख्यमंत्री आवास से बाहर निकलने के लिए कह रहे थे। बाहर आकर स्वाति मालीवाल पुलिस अधिकारियों से बात करती हुई भी नजर आ रही हैं।लेकिन, नए सीसीटीवी फुटेज को देखकर ऐसा नहीं लग रहा है कि उन्हें कोई चोट आई है और वह खुद को महिला पुलिसकर्मी की पकड़ से छुड़ाने की कोशिश करती हुई भी नजर आ रही हैं।

केजरीवाल की चुप्पी पर बीजेपी कर रही हमला

इस घटना से राजनीति जगत में भी हलचल मच गई है। भाजपा ने केजरीवाल की चुप्पी की कड़ी आलोचना की है। यहां तक कि उनके प्रवक्ता गौरव भाटिया ने हमले के दौरान केजरीवाल की चुप्पी के कारण उन्हें “मुख्य अपराधी” करार दिया है। बता दें कि केजरीवाल ने लखनऊ में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान घटना से जुड़े सवाल को टाल दिया था, जहां वह समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और आप सांसद संजय सिंह के साथ नजर आए थे।

 

 

Visited 53 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर