स्विस बैंक में गुप्त धन रखने पर अनिल अंबानी को नोटिस

Fallback Image

नई दिल्ली : आई टी  विभाग ने दो स्विस बैंक खातों में गुप्त धन रखने के लिए अनिल अंबानी  को अभियोजन नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही आयकर विभाग ने दो स्विस बैंक खातों में रखे 814 करोड़ रुपये से अधिक के अघोषित धन रखने के मामले में 420 करोड़ रुपये कर चोरी करने के आरोप में रिलायंस अंनिल अंबानी समूह के अध्यक्ष अनिल अंबानी के खिलाफ काला धन अधिनियम के तहत मुकदमा चलाने की मांग की है। विभाग ने 63 वर्षीय अंबानी पर कर चोरी का आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने ‘जानबूझकर’ भारतीय कर अधिकारियों के सामने अपने विदेशी बैंक खाते के विवरण और वित्तीय हितों का खुलासा नहीं किया। इस मामले में अंबानी को इस महीने की शुरुआत में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। विभाग ने कहा कि इस मामले में अनिल अंबानी पर काला धन  कर अधिनियम 2015 की धारा 50 और 51 के तहत मुकदमा चलाया जा सकता है, जिसमें जुर्माने के साथ अधिकतम 10 साल कारावास की सजा का प्रावधान है। मामले में अनिल अंबानी को 31 अगस्त तक जवाब देने को कहा गया है। इस संबंध में अनिल अंबाली या उनके कार्यालय की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। आयकर विभाग के अनुसार अनिल अंबानी पर आकलन वर्ष 2012-13 से 2019-20 के बीच विदेशी बैंकों में अघोषित संपत्ति रखकर टैक्स चोरी के आरोप हैं।

Visited 100 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

यूपी में किसान के खाते में अचानक आया 100 अरब रुपए, फिर किया ये काम

भदोही: यूपी के भदोही से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति के बंद खाते में अचानक से 100 अरब रुपये दिखने आगे पढ़ें »

ऊपर