Antilia in Mirzapur : 14 फ्लोर का किलेनुमा मकान, चार शादियां …

मिर्जापुर : उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक युवक को राजसी ठाठबाट का ऐसा शौक चढ़ा कि उसने बिना मानक के 14 फ्लोर का मकान बना डाला।  मिर्जापुर के श्रुतिहार के रहने वाले सियाराम पटेल के सिर पर चर्चित होने का खुमार चढ़ गया। जिसके बाद उन्होंने पुस्तैनी मकान पर बिना मानक के 14 तल का महल जैसा मकान बना दिया। सियाराम पटेल औषधि का काम करते थे। राजाओं की तरह ठाठबाट से रहने के शौकीन सियाराम ने चार शादी की, जिससे उन्हें 6 बच्चे भी हैं। कुछ वर्ष पहले ही सियाराम पटेल गांव छोड़कर पड़ोसी जिले सोनभद्र में जाकर बस गए है, यहां अब कभी आते भी नहीं हैं।
बेटी ने कराया सील

किलेनुमा भवन को तीसरी शादी से हुई बेटी ने एसडीएम के यहां अपील करके सील करा दिया। बेटी ने भरण पोषण भत्ता नहीं देने पर अपील की थी। जिसके बाद भवन को एसडीएम के आदेश के बाद सील कर दिया गया। गांव के रहने वाले रामेश्वर गोंड ने बताया कि राजा की तरह चर्चित होने के लिए सियाराम ने किलेनुमा भवन बनाया था। वो और ऊंचा बना रहे थे, लेकिन हम लोगों ने शिकायत की, जिसके बाद प्रशासन ने निर्माण रुकवा दिया।

आंधी-तूफान में लगता है डर

रामेश्वर गोंड ने कहा कि बिना मानक के भवन बना है। जिसकी वजह से आंधी तूफान आने पर आसपास के लोग अपने घर को छोड़कर दूर चले जाते हैं। कई लोग अपना घर छोड़कर काफी दूर जाकर बस गए हैं। सड़क पर आते-जाते राहगीर भी गांव में ऊंची इमारत को देखते हुए कई बार दुर्घटना के शिकार हो गए है। कई लोग गांव में आकर नजदीक से मकान को देखते हैं। मिर्जापुर ही नहीं, बल्कि आसपास के जिलों में गांव के अंदर 14 तल का मकान नहीं है।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

Asian Games 2023: हार कर भी लवलीना ने जीता पदक

हांगझोउ: एशियन गेम्स 2023 के 11वें दिन भारत की स्टार महिला बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने सिल्वर मेडल जीत लिया है। चीन की खिलाड़ी लि-कियानने लवलीना आगे पढ़ें »

ऊपर