सुरुचि संघ को मिला कोलकाता नगर निगम का सेरार सेरा पुरस्कार

कोलकाता : दक्षिण कोलकाता की सुरुचि संघ दुर्गोत्सव पूजा समिति को इस वर्ष कोलकाता नगर निगम की ओर से महानगर के सेरार सेरा पूजा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कोलकाता नगर निगम का वार्षिक पूजा पुरस्कार सम्मान ‘कोलकाता श्री’ के परिणामों की घोषणा शुक्रवार को कोलकाता नगर निगम के मुख्यालय में की गई। कोलकाता श्री सम्मान के तहत महानगर की समितियों को सर्वश्रेष्ठ पूजा पंडाल, सर्वश्रेष्ठ प्रतिमा, सर्वश्रेष्ठ सजावट एवं सर्वश्रेष्ठ पूजा का पुरस्कार दिया जाता है। षष्ठी के दिन मेयर फिरहाद हकीम ने ‘कोलकाता श्री’ की विजेता पूजा समितियों के नामों की घोषणा की। इस वर्ष सेरार सेरा का पहला पुरस्कार सुुरुचि संघ ने हासिल किया। वहीं उत्तर कोलकाता के टाला प्रत्यय पूजा समिति दूसरे स्थान पर रही। राजडांगा नवउदय संघ और काशी बोस लेन दुर्गा पूजा समिति ने तीसरा और चौथा स्थान हासिल किया। गरियाघाट हिन्दुस्तान क्लब पूजा समिति को सेरा पूजा के सम्मान से सम्मानित किया गया। इस श्रेणी में दूसरा और तीसरा स्थान ठाकुरपुकुर स्टेट बैंक पार्क सार्वजनीन और तेलांगाबागान सार्वजनीन दुर्गोत्सव समिति और चौथा स्थान चोरबागन सार्वजनीन दुर्गोत्सव समिति ने हासिल किया। इसके साथ ही विभिन्न कैटगरी में सेरा प्रतिमा, सेरा विषय, सेरा कला के साथ अन्य कई पुरस्कार शामिल हैं। गौरतलब है कि ‘कोलकता श्री’ में केएमसी के पार्षद द्वारा आयोजित पूजा समितियों को शामिल नहीं किया गया है।

यह पूजा पंडाल भी हैं शामिल

सेरा प्रतिमा में कालीघाट मिलन संघ, बालीगंज कल्चरल एसोसिएशन, बेलियाघाट 33 नम्बर पल्लीबासी वृंद, सेरा विषय में 25 पल्ली क्लब, 41 पल्ली क्लब, मुदयाली क्लब, नलिनी सरकार स्ट्रीट सार्वजनीन दुर्गोत्सव, सेरा परिवेश में शिव मंदिर सार्वजनीन दुर्गोत्सव समिति, बकुलबागान सार्वजनीन दुर्गोत्सव, चक्रबेरिया सार्वजनीन दुर्गोत्सव, अजय संघति, सेरा सम्भावना में अलीपुर सार्वजनीन, गोल्फ ग्रीन शारदोत्सव कमेटी, पूर्वांचल शक्ति संघ, केंदुआ शांति संघ, सेरा शैल्पिक उत्कर्ष में बेहला नतून दल, बारिशा क्लब, हाथी बागान सार्वजनीन दुर्गोत्सव, बालीगंज दुर्गोत्सव समिति समेत अन्य पूजा समितियां शामिल हैं।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

International Labour Day 2024: क्यों दुनियाभर के मजदूरों के लिए खास है आज का दिन ?

नई दिल्ली: 1 मई को हर साल दुनियाभर में मजदूर दिवस (International Labour Day) मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य मजदूरों और आगे पढ़ें »

ऊपर