Gaganyaan Mission Test : गगनयान के क्रू एस्केप मॉड्यूल का परीक्षण सफल, इसरो प्रमुख ने …

नई दिल्ली : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के महत्वकांक्षी गगनयान मिशन के लिए मानव रहित टेस्ट फ्लाइट को सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया। पहले यह लॉन्चिंग सुबह 8 बजे होने वाली थी, लेकिन तकनीकी खामी की वजह से इसे टालना पड़ा और फिर 10 बजे इसका सफल प्रक्षेपण किया गया। इसरो ने घोषणा की कि टीवी-डी1 मिशन पूरी तरह सफल रहा और तय योजना के अनुसार पेलोड बाद में समुद्र में सुरक्षित तरीके से गिर गए। इस मिशन के सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद इसरो प्रमुख एस सोमनाथ ने मिशन में आई शुरुआती खामी के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘ग्राउंड कंप्यूटर द्वारा गैर-अनुरूपता का पता चलने के बाद शुरुआत में लिफ्ट को रोक दिया गया था। हमनें इसकी तुरंत ही पहचान करके इसे बहुत जल्दी ठीक कर लिया।’

अधिक डेटा और विश्लेषण के साथ वापस आएंगे

इसरो चीफ ने कहा कि मिशन का मकसद क्रू एस्केप सिस्टम का प्रदर्शन करना था। उन्होंने कहा, ‘चालक दल के बाहर निकलने की व्यवस्था शुरू करने से पहले यह यान ध्वनि की गति से थोड़ा ऊपर चला गया।’ सोमनाथ ने इसके साथ ही बताया, ‘बचाव प्रणाली चालक दल के मॉड्यूल को वाहन से दूर ले गई और समुद्र में टच-डाउन सहित बाद के ऑपरेशन बहुत अच्छी तरह से पूरे किए गए।’ उन्होंने कहा, ‘समुद्र से क्रू मॉड्यूल की बरामदगी के बाद हम अधिक डेटा और विश्लेषण के साथ वापस आएंगे।’ वहीं इस मिशन के निदेशक एस शिवकुमार ने कहा कि टेस्ट फ्लाइट की लॉन्चिंग के दौरान सभी प्रणालियों ने ‘अच्छा प्रदर्शन किया’। उन्होंने कहा, ‘यह पहले कभी न किए गए प्रयास की तरह है। यह एक साथ रखे गए तीन प्रयोगों के गुलदस्ते जैसा है। हमने अब सभी तीन प्रणालियों की विशेषताओं को देखा है कि हम इस प्रयोग या इस मिशन के माध्यम से क्या परीक्षण करना चाहते थे। परीक्षण वाहन, चालक दल का एस्केप सिस्टम, क्रू मॉड्यूल सब कुछ, हमने पहले ही प्रयास में पूरी तरह से प्रदर्शित किया है।’

 

Visited 84 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

नियंत्रण रेखा पार कर आई महिला को वापस POK भेजा गया… 

पुंछ : पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से भारतीय हिस्से में आई 45 वर्षीय महिला को मंगलवार को नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी सेना आगे पढ़ें »

ऊपर